शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम प्रबंधन पर आरोप लगाने वाले कर्मचारी संघ के नेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात हिमाचल पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन रघुबीर सिंह बाली ने कही है।
रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि कर्मचारी यूनियन को यह एफिडेविट देना होगा कि उनके आरोप बिलकुल सही है, और प्रबंधन की ओर से जो आंकड़े हाईकोर्ट में पेश किए गए, वह गलत थे। अगर वह सही पाए जाते हैं, तो संबंधित अधिकारियों पर डिसिप्लेनरी एक्शन लिया जाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो झूठ बोलने पर कर्मचारी नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी।
कर्मचारी नेताओं के आरोपों की होगी जांच
आरएस बाली ने कहा कि अगर कर्मचारी नेताओं ने मीडिया के बीच जाकर झूठ बोला है तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक कमेटी गठित करके आंकड़े वाली बात को चेक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूनियन का काम लोगों के हित की बात करना है।
कर्मचारी नेताओं ने आरएस बाली पर लगाए थे आरोप
दरअसल हिमाचल हाईकोर्ट ने जब हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों को बंद करने के आदेश दिए थे, उस दौरान कर्मचारी नेताओं ने आरएस बाली पर गंभीर आरोप लगाए थे। कर्मचारी नेताओं ने निगम प्रबंधन पर हिमाचल हाईकोर्ट में गलत आंकड़े पेश करने के आरोप भी लगाए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आग सेंकते हुए झुलस गई युवती, अकेली तड़पती रही बेचारी
बाली ने दी सफाई
कर्मचारियों के इन आरोपों पर आज आरएस बाली ने कहा कि जब उन्हें चेयरमैन बनाया गया तो उन्हें एक सरकारी गाड़ी और स्टॉफ दिया गया, लेकिन वह आज भी अपनी पर्सनल गाड़ी से चलते हैं। यही नहीं चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने एक चिट्ठी लिख कर अपने बिलों को भुगतान खुद करने की बात की थी। आरएस बाली ने कहा कि उनकी एक रुपए की देनदारी नहीं है।
एचपीटीडीसी ने साल 23.24 में 109 करोड़ का भरा है टर्न ओवर
वहीं आरएस बाली ने निगम के होटलों पर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे झूठ पर भी सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि विपक्ष झूठ फैलाने और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। आरएस बाली ने कहा कि एचपीटीडीसी में "ऑल इज वेल" है। हाईकोर्ट ने सभी होटल बिना किसी शर्त के खुला रखने के आदेश दिए हैं। वह कोर्ट के आदेशों का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि 2022-23 और 2023-24 में क्रमशरू 105 करोड़ और 109 करोड़ रुपए का एचपीटीडीसी का रिकॉर्ड टर्न ओवर रहा है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- कड़े फैसलों से गरीबों को आंच नहीं, पर्सनल टारगेट कर रही BJP
बताया क्यों घाटे में गया एचपीटीडीसी
घाटे के कारण गिनाते हुए बाली ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने पांच साल में अपने कर्मचारियों को 29 करोड़ रुपए के वित्तीय लाभ दिए, जबकि कांग्रेस सरकार ने दो साल से भी कम समय में 35 करोड़ रुपए के लाभ कर्मचारियों को दिए। उन्होंने कहा कि नए वेतनमान के कारण वित्तीय बोझ बड़ा है।
यह भी पढ़ें : पहले पुल की दीवार पर बैठी, फिर किनारे पर चूड़ियां छोड़ नदी में कूद गई युवती
सुधीर शर्मा पर बोला हमला
आरएस बाली ने धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा और राकेश पठानिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा ने जनता के बीच झूठ फैलाया है। रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि पर्यटन विकास निगम अपनी किसी भी प्रॉपर्टी को न तो लीज देगा और न ही बेचेगा। बाली ने कहा कि जब से वह पर्यटन निगम के अध्यक्ष बने हैं, तब से वह निगम को फायदे में लाने के लिए काम कर रहे हैं।