शिमला। हिमाचल में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। पांच घंटे चली कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि कैबिनेट बैठक में हाईकोर्ट द्वारा हटाए गए सीपीएस को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें फैसला लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ लड़ा जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट जाएगी सुक्खू सरकार
कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री जगत नेगी ने बताया कि हिमाचल सरकार ने जो नियुक्तियां की थी, वह 2006 के कानून के तहत की गई थी। असम के केस में सीपीएस को मंत्री का दर्जा दिया गया था, जबकि हिमाचल में सीपीएस को मंत्री का दर्जा नहीं था। उन्होंने कहा कि जिस सीपीएस एक्ट को लेकर बीजेपी शोर मचा रही है। इसी एक्ट के तहत बीजेपी के सतपाल सत्ती और सुखराम चौधरी भी सीपीएस रहे हैं।
हिमाचल में होगी बंपर भर्ती
- कैबिनेट बैठक में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के 30 पद सृजित कर उन्हें भरने को मंजूरी प्रदान की गई है।
- कैबिनेट बैठक में 326 पैरामेडिकल स़्टाफ के पदों को भरने की भी मंजूरी प्रदान की गई।
- कैबिनेट बैठक में मछली पालन विभाग में 28 पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई है।
- आबकारी एवं कराधान विभाग में 25 सहायक आबकारी एवं काराधान अधिकारी के सृजित कर व भरने की मंजूरी दी।
- इसी तरह से 10 पद राज्य चयन आयोग के लिए मंजूर किए गए हैं।
- कैबिनेट बैठक में सीएम सुक्खू ने अपने ससुराल देहरा में मेडिकल ब्लॉक के लिए भी छह पद स्वीकृत किए हैं।
- गुम्मा में स्वास्थ्य केंद्र के लिए चार पद सृजित करने व भरने की मंजूरी दी गई।
शीतकालीन सत्र पर कब होगा फैसला
- ऊना जिला के हरोली के निजी नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम के पद 40 से बढ़ाकर 60 करने का निणर्य लिया गया।
- हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में नए कोर्स शुरू करने को मजंूरी प्रदान की गई।
- एचपीएमसी की वाइनरी पराला में खोलने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट को मंजूरी दी।
- विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर विधानसभा अध्यक्ष के लौटने के बाद फैसला लिया जाएगा।
मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी
- आज की कैबिनेट बैठक में लोक निर्माण विभाग में तैनात मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी का बड़ा फैसला लिया गया है।
- कैबिनेट बैठक में मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इन्हें अब पांच हजार रुपए मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल घर में खोल रखी थी नशे की दुकान, बड़ी खेप के साथ शख्स धरा लाखों में है कीमत
तीन नए नगर निगम बनाने का प्रस्ताव मंजूर
- कैबिनेट बैठक में प्रदेश में तीन नए नगर निगम बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
- हमीरपुर, ऊना और बद्दी को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है।
- आज की कैबिनेट बैठक में नादौन व जाबली को नगर परिषद नाने का फैसला लिया गया।
- कैबिनेट बैठक में संधोल, धर्मपुर, बड़सर, भोरंज, बगांणा व कुनिहार को नगर पंचायत बनाने का फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट”: मल्टी टास्क वर्करों का बढ़ाया मानदेय, बनेंगे तीन नए नगर निगम
बुजुर्गों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा
- सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाने का निर्णय लिया गया है।
- इससे बुजुर्गों को पांच लाख रुपए प्रति वर्ष का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा।
- इसी तरह से एकल नारी, विधवाओं को मकान बनाने के लिए तीन लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
बेरोजगारों को ई टैक्सी में मिलेगा 50 फीसदी अनुदान
- बेरोजगार युवाओं के लिए भी सुक्खू सरकार ने आज की कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है।
- सरकार राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत 50 हजार रुपए के किराये पर ई-टैक्सी को सरकारी विभागों के साथ अटैच किया जाएगा।
- इसमें टैक्सी खरीदने के लिए 50 फीसदी अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- 40 फीसदी बैंक से लोन मिलेगा, जबकि 10 फीसदी राशि टैक्सी मालिक को अदा करनी होगी।