शिमला। हिमाचल प्रदेश को अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
6 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, सूबे के बाकी 6 जिलों ऊना, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में मौसम साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के दो लोग थे सवार
कब तक होगी बारिश?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, सूबे के कुछ भागों में 24 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है। आज और कल प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। कई इलाकों में बादल गरजने के साथ बिजली भी कड़केगी। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
किस दिन खिलेगी धूप?
मौसम विभाग के अनुसार, 25 सितंबर के बाद प्रदेशभर में धूप खिली रहेगी। ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा और लोगों को बारिश से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : तलाकशुदा महिला को दिखाए शादी के सपने, कई बार बनाए संबंध, फिर मुकरा
आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस साल भी मानसून कुछ लोगों के लिए आफत बनकर आया है। इस मानसून में कई लोगों ने अपने घर, जमीनें, परिवार के स्दस्यों को खो दिया।
बारिश ने मचाई खूब तबाही
प्रदेश में बीते दिनों बरसे बादलों ने खूब तबाही मचाई है। ऐसे कई स्थान हैं जहां भूस्खलन हुआ है। रापमुर उपमंडल के समेज में इससे पहले भारी तबाही हुई थी। बीते 31 जुलाई की रात बादल फटने के बाद समेज गांव का नामोनिशान मिट गया था। गांव के 36 लोग लापता हुए थे- जिनमें से 21 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 15 अभी तक लापता है।