शिमला। हिमाचल में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को आफत में डाल दिया है। भारी बारिश से प्रदेश भर के नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। बारिश के चलते कई स्थानों पर सड़कों पर पत्थर और म्लबा पहुंच गया है। नदियों के रौद्र रूप को देख कर लोग घबरा गए हैं। सिरमौर जिला में हुई भारी बारिश से मारकंडा नदी अपने चरम पर बह रही है।
तिनके की तरह नदी में बह गया हनुमान मंदिर
उफान पर बह रही यह नदी अपने साथ हनुमान मंदिर को भी भगा कर ले गई है। नदी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते यह हनुमान मंदिर नदी के आगोश में समा गया। वहीं विकास खंड नाहन के तहत आते सलानी पुल पर भी अब खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
[caption id="attachment_13461" align="alignnone" width="723"]
temple[/caption]
यह भी पढ़ें: खेतों की रखवाली करने जा रहे नंदलाल को बैल ने कुचला, नहीं बची जा.न
नदी का तेज बहाव पुल को छूते हुए बह रहा है। देर रात से हो रही भारी बारिश से जिले की यमुना, टोंस, जलाल, गिरि, मारकंडा नदियों सहित बरसाती नाले पूरी तरह से उफान पर चल रहे हैं। जलस्तर काफी अधिक बढ़ जाने के कारण लोग भी सहमे हुए हैं।
उफनती खड्ड में फंस गए सात लोग
वहीं नाहन के कोलर पंचायत में उफनती खड्ड में सात लोग फंस गए थे। जिन्हें प्रशासन ने कड़ी मशकत के बाद जेसीबी के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को एसडीएम नाहन सलीम आजम ने अपनी देखरेख में पूरा करवाया।
[caption id="attachment_13462" align="alignnone" width="723"]
JCB[/caption]
यह भी पढ़ें: 26 साल का फौजी शहीद, इकलौता बेटा था- 2 माह बाद शादी थी
ग्राम पंचायत कोलर के गांव फांदीवाला में 7 लोग अचानक उफनते जलमूसा खड्ड में फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीएम नाहन सहित पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचा। यहां से जेसीबी के माध्यम से खड्ड में आए भारी बरसात के बाद पानी के बीच से सभी 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया।
ऊना की रक्कड़ कॉलोनी में घुसा पानी
भारी बारिश का असर ऊा जिला में भी देखने को मिला है। यहां रक्कड़ बसोली पीर निगाह रोड पर बारिश का सारा पानी रक्कड़ कॉलोनी में घुस गया। जिससे रक्कड़ कॉलोनी का एरिया पानी से पूरी तरह भर गया और तालाब की तरह दिखने लगा। जिसकी जद में करीब 40 घर आ गए। घरों में पानी घुसने से लोगों का सारा सामान खराब हो गया।
यह भी पढ़ें: बारात की गाड़ी खड्ड में बही: 8 लोग थे सवार, 5 लोगों की देह बरामद
एसडीएम कार्यालय जयसिंहपुर बन गया तालाब
इसी तरह से कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर में एसडीएम कार्यालय ने पूरी तरह से तालाब का रूप् धारण कर लिया। एसडीएम कार्यालय के ऑफिस, परिसर और आसपास भारी मात्रा में बारिश का पानी एकत्रित हो गया और तालाब बन गया। हालांकि कार्यालय में आज छुट्टी होने से लोग यहां नहीं आए, अन्यथा अपने काम करवाने आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता।
[caption id="attachment_13463" align="alignnone" width="723"]
SDM-Office[/caption]
यह भी पढ़ें: सही निकली मौसम विभाग की चेतावनी: 16 तक होगी बारिश, 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
रात भर चमकती रही बिजली
बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है। शनिवार दोपहर बाद से पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। रात को तो बारिश ने और भी भयंकर रूप् धारण कर लिया। आसमानी बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश ने लोगों को दहशत में डाल दिया। लोगों को रह रह कर बादल फटने की घटनाएं याद आने लगी। अधिकांश क्षेत्रों में रात को बिजली भी चली गई।