#यूटिलिटी

November 15, 2024

हिमाचल में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें कब और कहां होगी बारिश-बर्फबारी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश ना होने के चलते अब लोग शुष्क ठंड की चपेट में आने लगे हैं। बारिश का इंतजार करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। IMD ने सूबे के आठ जिलों में अगले 48 घंटे बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। जबकि, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा।

धुंध का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 18 नवंबर तक मैदानी जिलों में कोहरा छाया रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। आज के लिए सूबे के जिला बिलासपुर और ऊना में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अगले 3 दिन के लिए मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में नहीं मिल रहा सस्ता राशन, जानिए क्या है कारण

बहुत कम हो जाएगी विजिबिलटी 

IMD के अनुसार, जब तक बारिश-बर्फबारी नहीं होती- तब तक मैदानी क्षेत्रों में लोगों धुंध की परेशानी झेलनी पड़ेगी। खासकर सुबह के समय विजिबिलटी बहुत कम हो जाएगी। IMD ने वाहन चालकों को वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।

कहां होगी बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आज और कल बारिश-बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने मंडी, चंबा, शिमला, सोलन, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, सिरमौर और मंडी में दो दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में सब इंस्पेक्टर ने दिखाया वर्दी का रौब- बाजार जा रही महिला से किया अनर्थ

एक बूंद भी नहीं बरसी

आपको बता दें कि पिछले अक्टूब माह में बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसी है। ऐसे में लोगों का बारिश का इंतजार अब लंबा होता जा रहा है। बारिश ना होने के कारण सूखे जैसे हालात बन गए हैं।

धुंध और कोहरे ने बढ़ाई दिक्कतें

प्रदेश में बारिश ना होने से और शुष्क ठंड बढ़ रही है। वहीं प्रदेश के अधिकतर जिला में धुंध और घने कोहरे ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। घने कोहरे और धुंध से सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी 50 फीसदी से भी कम हो गई है। वहीं जिला कांगड़ा में धुंध और घने कोहरे के चलते ही गगल हवाई अड्डे पर आने वाली सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। यह भी पढ़ें : मजदूर को ट्राले ने रौंदा, घर पर पिता का इंतजार कर रहे थे मासूम बच्चे

बढ़ने लगी सैलानियों की संख्या

बता दें कि प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में पड़ रही शुष्क ठंड और घने कोहरे से बचने के लिए भारी संख्या में सैलानी हिमाचल का रूख कर रहे हैं। अभी शनिवार और रविवार के वीकेंड पर हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी थी। जिसे देख कर प्रदेश के पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे पर रौनक छा गई थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख