#यूटिलिटी

June 17, 2024

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से पैसा डबल: 5 लाख लगाइए- 10 लाख ले जाइए

शेयर करें:

नई दिल्ली। देश के कोने-कोने में पोस्ट ऑफिस की ओर से जनता के लिए कई सरकारी योजनाएं पेश की जाती हैं। इन योजनाओं से लोगों को अच्छा-खासा मुनाफा होता है और बचत भी होती है। पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीमों में पैसा डबल होकर भी मिलता है।

ना के बराबर होता है रिस्क

पोस्ट ऑफिस की स्कीमों की सबसे खास बात यह कि इसमें रिस्क ना के बराबर होता है। आज हम आपको ऐसी एक स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें कि आपका निवेश किया हुआ पैसा आपको डबल होकर मिलता है। यह भी पढ़ें: मोदी-मेलोनी के वीडियो पर कंगना का कमेन्ट: यहां पढ़ें क्या बोलीं मंडी सांसद

डबल होकर मिलता है पैसा

पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम का नाम पॉपुलर स्कीम किसान विकास पात्र KVP है। इस योजना में निवेश करने पर आपको आपका पैसा कुछ ही महीनों में डबल होकर मिलता है। इस योजना का लाभ उठाने लिए आप कम से कम 1000 रुपए 100 के गुणांक में निवेश कर सकते हैं। योजना की खास बात यह है कि इसकी अधिकतम लिमिट की कोई सीमा नहीं है। यानी आप जितना चाहे उतना पैसा लगा सकते हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव : भाजपा प्रचार में जुटी, कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन में उलझी

5 लाख लगाएं, दस लाख पाएं

पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत 7.5 फीसदी का ब्याज सालाना आधार पर दिया जा रहा है। यानी अगर कोई इस योजना में पांच लाख रुपए निवेश करता है और 115 महीने तक इस योजना में बना रहता है तो उसे 7.5 फीसदी ब्याद के आधार पर पांच लाख रुपए सिर्फ ब्यास से मिलेंगे। यानी निवेश करने वाले व्यक्ति को मैच्योरिटी पर दस लाख रुपए मिलेंगे।

खोल सकते हैं इतने अकाउंट

इस योजना के तहत सिंगल और डबल दोनों तरह के अकाउंट खोले जा सकते हैं। हर व्यक्ति जितने चाहे उतने खाते खोल सकता है। इसके तहत दस साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर भी अकाउंट ओपन किया जा सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख