#यूटिलिटी

August 6, 2024

14 हजार से भी कम में मिल रहा नया 5G फोन: 108 MP कैमरा और कई धांसू फीचर्स, जानें

शेयर करें:

नई दिल्ली। आजकल लोगों में स्मार्टफोन का क्रेज बढ़ गया है। अगर आपको भी फोटोग्राफी का शौक हैं और आप फोटो खींचने के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताएंगे- जिसे आप कम दाम में खरीद सकते हैं।

बजट में 5G फोन

हम बात कर रहे हैं शाओमी के इंडयिन सब ब्रांड पोको के POCO M6 प्लस 5G स्मार्टफोन की। यह 108 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन आपको 14 हजार रुपए से कम की कीमत में मिलेगा। यह भी पढ़ें: 40 हजार की दवा फ्री में देगी सुक्खू सरकार: 42 दवाओं का नहीं लगेगा पैसा इस फोन की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और इसमें 8GB रैम दी गई है। इसमें 108 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE एक्सेलरेटेड एडिशन चिपसेट से लैस है, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कितनी है POCO M6 प्लस की स्टोरेज?

बता दें कि POCO M6 प्लस 5G स्मार्टफोन बीते कल से सेल के लिए अवेलेबल हो गया है। कंपनी ने इसे दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है।
  • 6GB रैम और128GB स्टोरेज
  • 8GB रैम और128GB स्टोरेज

क्या है POCO M6 प्लस की कीमत?

इस फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपए है। इस स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन:
  • मिस्टी लैवेंडर
  • ग्रेफाइट ब्लैक
  • आइस सिल्वर

क्या है POCO M6 प्लस के फीचर्स?

  • POCO M6 प्लस में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
  • POCO M6 प्लस में 2460x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.79 इंच का फुल HD+ स्क्रीन दी गई है। इसकी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से काम करती है।
  • फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा AI नाइट मोड के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है।
  • परफॉर्मेंस के लिए स्नेपड्रेगन 4 जेन 2 AE चिपसेट लगा है। स्मार्टफोन में एंड्राइड 14 पर बेस्ड और OS दिया गया है।
  • पावर बैकअप के लिए 5030 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में चार्जिंग के लिए 33W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
  • POCO M6 प्लस में डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 15 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है।
  • डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, पानी और धूल से बचाव वाली IP53 रेटिंग

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख