नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर लोगों ने किसी ना किसी बैंक में खाता खुलवाया हुआ है। बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने पंजाब नेशनल बैंक PNB में खाता खुलवाया हुआ है। आज हम ऐसे लोगों के लिए एक बेहद जरूरी खबर लेकर आए हैं।
बंद कर दिया जाएगा खाता
दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक PNB द्वारा आगामी 30 जून से कुछ बैंक अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी PNB के खाताधारक हैं तो 30 जून तक इन बातों का खास ख्याल रखें। अन्यथा आपका भी बैंक अकाउंट भी बंद कर दिया जाएगा।
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक PNB की ओर से उन ग्राहकों को अलर्ट जारी किया गया है। जिनके खाते में बीते तीन साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुई है या फिर उनके अकाउंट में बैलेंस जीरो है। बैंक द्वारा ऐसे अकाउंट्स को बंद कर दिया जाएगा।
नहीं है कोई भी बैलेंस
पंजाब नेशनल बैंक PNB ने अपने X अकाउंट पर खाताधारकों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बैंक ने देखा है कि कई अकाउंट्स में बीते तीन वर्षों से ग्राहक द्वारा किसी तरह का कोई लेन-देन नहीं किया गया है। कुछ में तो कोई बैलेंस भी नहीं है।
बिना नोटिस के बंद होगा खाता
इन अकाउंट्स के दुरुपयोग को रोकेने के लिए उठाए जाने वाले कदम के तहत इन अकाउंट को बंद करने के फैसला लिया गया है। इन सभी अकाउंट्स का आंकलन 30 अप्रैल, 2024 के आधार पर किया जाएगा। PNB ने यह स्पष्ट किया है कि 30 जून के बाद इस तरह के सभी अकाउंट्स को बिना नोटिस के बंद कर दिया जाएगा।
जल्द निपटा लें यह काम
इस असुविधा से बचने के लिए ऐसे ग्राहकों को हर हाल में 30 जून तक अपने अकाउंट को सक्रिय करना होगा। इस संबंध में बैंक की ओर से ग्राहकों को बीते मई महीने की 1, 16, 24 तारीख और 1 जून को भी वेवसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से पहले भी नोटिस जा चुका है।
यह काम है बेहद जरूरी
बैंक की ओर से यह साफ कहा गया है कि कोई भी ऐसा खाता तब तक सक्रिय नहीं होगा, जब तक ग्राहक खुद संबंधित ब्रांच में अपने खाते की KYC से जुड़े सभी दस्तावेजों को जमा नहीं करवाता। ग्राहक अपने अकाउंट से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए अपनी बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं।
यह काउंट्स नहीं होंगे बंद
पंजाब नेशनल बैंक PNB द्वारा डीमेट अकाउंट्स से लिंक्ड अकाउंट्स को बंद नहीं किया जाएगा। साथ ही 25 वर्ष से कम उम्र के ग्राहकों वाले स्टूडेंट अकाउंट्स, माइनर अकाउंट्स, PMJJBY/PMSBY/SSY/APY जैसी स्कीम्स के लिए खोले गए अकाउंट्स को भी संस्पेंड नहीं किया जाएगा।