नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को दिवाली का तोहफा दे दिया हैं। नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली से वर्चुअली जुड़ कर हिमाचल को 500 करोड़ की सौगात दी। इस दौरान उनके साथ हिमाचल से संबंध रखने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद रहे।
नालागढ़ में 500 करोड़ के प्लांट का किया उद्घाटन
दरअसल नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली से हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में 500 करोड़ की लागत से तैयार किण्वन औद्योगिक प्लांट का उद्घाटन किया। इसके साथ पीएम मोदी ने देश भर में 12855 करोड़ से ज्यादा के विभिन्न प्रोजेक्ट का भी रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन और शिलान्यास किया।
देश भर में होगी सप्लाई
नालागढ़ के किण्वन उद्योग में एंटीबायोटिक दवाइयों का रॉ मैटेरियरल तैयार किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि हिमाचल में स्थित यह प्लांट देश की 50 फीसदी एंटीबायोटिक दवाओं के रॉ मटेरियल की मांग को पूरा करेगा और यहीं से देश भर के लिए रॉ मटेरियल की सप्लाई की जाएगी।
इस उद्योग की क्यों पड़ी जरूरत
दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान रॉ मटेरियल की कमी के कारण मेडिसिन सप्लाई प्रभावित हुई थी। उस दौरान पूरी दुनिया में दवाइयों के लिए कच्चे माल की कमी महसूस की गई थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, आत्मनिर्भरता के लिए इस प्रकार के प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया गया। जिसका आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जुड़ कर उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने दिवाली से पहले अधिकारियों को दिया प्रमोशन का तोहफा, यहां देखें लिस्ट
एम्स में रेजिडेंशियल कैंपस का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने हिमाचल के बिलासपुर जिला में स्थित एम्स में जन औषधि केंद्र और एम्स कैंपस में रेजिडेंशियल कैंपस व अन्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने कुल्लू और चंबा मेडिकल कालेज में उन्होंने क्रिटिकल केयर ब्लाक का शिलान्यास भी किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल आ रहीं प्रियंका गांधी- वायनाड में चुनाव प्रचार बीच में छोड़ा, जानिए वजह
दो अस्पतालों को मिले क्रिटिकल केयर ब्लॉक
चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में करीब 12 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किया जाएगा। इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बजट मुहैया करवाया गया है। कुल्लू में भी लगभग इतनी ही लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा। इन दोनों ही ब्लॉक का आज पीएम मोदी ने शिलान्यास किया है।
यह भी पढ़ें : शातिर ने व्यापारी से मांगी एक करोड़ की फिरौती, पैसे नहीं देने पर दी ये धमकी
हिमाचल के 369 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
इससे पहले पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ही देशभर में रोजगार मेले में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। पूरे देश में इस तरह के रोजगार मेले 40 जगह आयोजित किए गए थे। हिमाचल की राजधानी शिमला में इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शिमला के रोजगार मेले में केंद्रीय कृषि किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। केंद्रीय कृषि किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने शिमला के रोजगार मेले में 369 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।