#यूटिलिटी

July 22, 2024

मोदी -3 का पहला बजट कल होगा पेश: हिमाचल को क्या हैं उम्मीदें; यहां जानें

शेयर करें:

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का कल पहला बजट पेश किया जाएगा। केंद्र की वित मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 23 जुलाई 2024-25 का बजट पेश करेंगी। केद्र के इस बजट से हिमाचल को भी खासी उम्मीदें हैं। पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधान मंत्री बने हैं और तीसरी बार के कार्यकाल का उनका यह पहला बजट है।

पीएम मोदी हिमाचल को बताते हैं अपना दूसरा घर

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई बड़े केंद्रीय नेता हिमाचल में अपना दूसरा घर बताते हैं। ऐसे में पहाड़ी राज्य हिमाचल को केंद्र के इस बजट से खासी उम्मीदें हैं। हिमाचल की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी से खासी उम्मीदें हैं, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी अकसर मंच से हिमाचल को दूसरा घर बताते हैं।

मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट

वहीं दूसरी तरफ हिमाचल की विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए भी पहाड़ के लोगों को केंद्र से कुछ ज्यादा ही उम्मीद रहती है। अब देखना यह है कि कल पेश होने वाले मोदी -3 के पहले बजट में हिमाचल को क्या क्या मिलता है, या फिर प्रदेश की जनता को निराशा ही हाथ लगती है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: किसान की दिव्यांग बेटी ने जीता स्वर्ण पदक, मिस्त्र में दिखाई प्रतिभा

हिमाचल को कृषि बागवाी और रेल का बजट मिलने की उम्मीद

बता दें कि हिमाचल कृषि और बागवानी बहुल राज्य है, ऐसे में लोगों ने केंद्र से कृषि और बागवानी के लिए स्पेशल बजट की उम्मीद की है। वहीं यहां की आर्थिकी का प्रमुख जरिया सेब है, जिसके लिए भी लोगों को बजट में जगह मिलने की उम्मीद है। हिमाचल की सबसे पुरानी रेल लाइन कालका शिमला हेरिटेज रेल लाइन को एक्सपेंड करने के लिए भी लोग अकसर केंद्र से बजट की उम्मीद करते हैं। ताकि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियांे को बढ़ावा मिल सके। यह भी पढ़ें: कर्मचारियों की चिंता दूर करेंगे CM सुक्खू: बुलाई वित्त विभाग की बड़ी बैठक

शिक्षा के क्षेत्र में भी केंद्र अच्छे बजट का कर सकता है प्रावधान

इसके अलावा प्रदेश के युवा वर्ग को उम्मीद है कि केंद्र सरकार शिक्षा क्षेत्र में अच्छे खासे बजट का प्रबंध करेगी। युवा कला और साहित्य को लेकर भी सरकार से अतिरिक्त बजट खर्च करने की उम्मीद कर रहे हैं। हिमाचल की जनता को उम्मीद है कि केंद्र शिक्षाए स्वास्थ्यए बागवानी आदि क्षेत्रों पर अच्छा बजट खर्च करेगी, ताकि हिमाचल के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख