#यूटिलिटी

July 21, 2024

55 रुपए करें निवेश, हर महीने आपके खाते में खटाखट आएंगे 3 हजार

शेयर करें:

नई दिल्ली। हमारे देश में केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। बात अगर करें प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना की तो इस योजना के तहत किसानों को सरकार की ओर से 3 हजार रुपए दिए जाते हैं। मगर बहुत सारे किसान ऐसे हैं- जो कि इस योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किन किसानों को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। आखिर ऐसा क्या कारण है कि बाकी किसानों की तरह उन्हें सरकार की ओर से तीन हजार रुपए की राशि नहीं मिल पाती है। यह भी पढ़ें: पत्नी के नाम पर घर खरीदने में है समझदारी, बचत समेत होंगे शानदार फायदे

हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपए

प्रधानमंत्री मानधन योजना एक राष्ट्रीय पेंशन योजना है। जिसे केंद्र सरकार द्वारा साल 2018 में शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को फायदा देना है। इस योजना में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है।

सिर्फ 55 रुपए करने होते हैं निवेश

इस योजना के लिए किसानों को केवल 55 रुपये का हर महीने निवेश करना होता। फिर 60 साल की उम्र पार करने के बाद हर महीने उन्हें केंद्र सरकार की ओर से 3000 रुपये दिए जाते हैं। यह भी पढ़ें: दूध में भिगोकर खाएं काजू, सात दिनों में बदलाव आएगा नजर बता दें कि इस योजना में शामिल होने के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है। अगर आप कुछ समय बाद इस योजना को छोड़ना चाहते हैं, तो जितना आपने योगदान दिया है- उतना आपको ब्याज सहित वापस कर दिया जाता है। इस योजना के तहत जितना आप जमा करते हैं उतनी ही ज्यादा पेंशन राशि आपको मिलती है

किसे नहीं मिलता योजना का लाभ?

  • ध्यान रहे अगर कोई किसान राष्ट्रीय पेंशन स्कीम योजना कर्मचारी, राज्य बीमा निगम के कर्मचारी, भविष्य निधि स्कीम जैसी किसी भी योजना का लाभ ले रहा है या फिर इसके दायरे में आ रहा है तो वे प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना से वंचित रह जाएगा।
  • इसके अलावा वो किसान जिन्होंने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के जरिए संचालित प्रधानमंत्री श्रमिक योगी मानधन योजना के लिए विकल्प चुना हुआ है-वे भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
  • इस योजना का लाभ उन किसानों को भी नहीं मिलता है-जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानदंड योजना का लाभ ले रहे हो या इसके लिए चिह्नित किए गए हों।
  • इतना ही नहीं अच्छी आर्थिक स्थिति वाले लोग भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की महिला ले जा रही थी नशे की खेप, साथ था हरियाणा का युवक
  • जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है या फिर जिन की वार्षिक आय 18 लाख से ज्यादा है-उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता है। वह इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको नियमित रूप से योगदान करने की आवश्यकता होती है।

कैसें करें अप्लाई?

प्रधानमंत्री मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए रेजिस्ट्रशन करना होता है। इस योजना में आवदेन करने के लिए आप कॉमन सर्विस सेंटर के अलावा अपने नजदीकी बैंक शाखा में भी जा सकते हैं। या फिर जिस बैंक में आपका बचत खाता हो-वहां जाकर आपल PM मानधन योजना के लिए आवेदन फार्म जमा करवा सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख