#यूटिलिटी

September 17, 2024

मंडी वाली मस्जिद के नीचे मंदिर मिलेगा: खुदाई करवाने की मांग; सौंपा ज्ञापन

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण का उठा मामला अब पूरे प्रदेश में फैल गया है। पूरे प्रदेश में हिंदू संगठन मस्जिदों के अवैध निर्माण पर सड़कों पर उतर आए हैं। संजौली के बाद मंडी जिला में भी मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला काफी जोर शोर से उठा था। अब इस मामले में हिंदू संगठनों ने बड़ा दावा किया है।

मंडी की मस्जिद में हिंदू मंदिर के अवशेष

मंडी जिला में शहर के जेल रोड़ पर बनी मस्जिद में स्थानीय लोगों सहित हिंदु संगठनों ने मंदिर के अवशेष होने का दावा किया है। लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर मस्जिद की जगह खुदाई करवाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यहां पर खुदाई करवाने पर हिंदू मंदिर के अवशेष मिलेंगे।

डीसी मंडी को ज्ञापन सौंप की खुदाई करवाने की मांग

आज यानी मंगलवार को मंडी के स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी अपूर्व देवगन से मिलने पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल ने डीसी मंडी को एक ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि जिस जेल रोड पर मस्जिद बनाई गई है, वहां पर पुरातत्व विभाग के निरीक्षण में खुदाई करवाई जाए। यह भी पढ़ें: हिमाचल : श्मशान घाट के पास पेड़ से लट*का मिला व्यक्ति, नहीं हो पाई पहचान

ऐतिहासिक तथ्यों में यहां था हिंदू देव स्थल

मंडी के स्थानीय निवासी गगन प्रदीप बहल सहित अन्य लोगों का कहना है कि जेल रोड में मस्जिद को लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनाया गया है। लोगों ने मांग की है कि वहां पर सड़क को चौड़ा करने और उस स्थान को समतल करने से पहले जमीन की तीन फीट गहराई तक पुरातत्व विभाग के निरीक्षण में खुदाई करवाई जाए। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस का पूर्व SHO अरेस्ट, 4 पुलिस वाले अभी भी फरार उन्होंने कहा की राजाओं के समय इस जगह पर ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार हिंदू देव स्थल था और इस जगह पर हिंदू मंदिर होने के अवशेष मिल सकते हैं। लोगों का कहना है कि खुदाई से जमीन का जो रिकार्ड राजाओं के समय का बताया जाता है, वह भी प्रमाणित हो सके।

इन बिंदूंओं से जाने पूरी कहानी

  • मंडी शहर के जेल रोड पर बनी मस्जिद की पहली मंजिल ही है वैध
  • इस मस्जिद के ऊपर की दो मंजिलों का हुआ है अवैध निर्माण
  • मुस्लिम महिला नाम पर है मस्जिद की जमीन
  • जून 2024 में बनी थी दो अतिरिक्त मंजिल
  • नगर निगम ने नोटिस देकर बंद करवाया था काम
  • निशानदेही में लोक निमार्ण विभाग की भूमि पर बनी निकली मस्जिद की दीवार
  • मुस्लिम समुदाय ने खुद तोड़ दी थी दीवार

संजौली के बाद गरमाया था मंडी में बनी मस्जिद का मुद्दा

बता दें कि संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण का मामला सामने आने के बाद मंडी की जेल रोड पर बनी मस्जिद में भी अवैध निर्माण का मुद्दा गरमाया था। मंडी मस्जिद के ऊपर बनी दो मंजिला अवैध तरीके से बनाई गई हैं। जिसको गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों सहित स्थानीय लोगांे ने जोरदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इसी बीच मुस्लिम समुदाय के लोगांे ने खुद ही मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया था। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस के साथ शराबी ने किया प्रैंक: सुबह-सवेरे चला सर्च ऑपरेशन, जानें पूरा मामला

कोर्ट ने 30 दिन में अवैध निर्माण गिराने के दिए हैं आदेश

मंडी के जेल रोड पर बनी इस मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला काफी पुराना है। यह मामला नगर निगम आयुक्त की कोर्ट में भी चल रहा था। जहां निगम आयुक्त एचएस राणा की कोर्ट ने 13 सितंबर को इस मस्जिद के अवैध निर्माण को 30 दिन में गिराने के आदेश दिए हैं। आदेशों का पालन ना करने पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गई है। इसके अलावा मस्जिद को भी सीज कर दिया है, आगामी आदेशों तक यहां पर किसी भी तरह की गतिविधी पर रोक लगा दी गई है। यह भी पढ़ें: शिमला के बाद सोलन में भी हिंदू नेताओं पर FIR, क्या संदेश देना चाह रही सरकार?

30 साल पुरानी है मंडी में बनी यह मस्जिद

बता दें कि मंडी शहर में बनी यह मस्जिद करीब 30 साल पुरानी है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस मंजिल के ऊपर बनाई गई दो मंजिलों का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है। इन दोनों मंजिलों का निर्माण जून 2024 में किया गया था। जिसका पता चलते ही नगर निगम ने नोटिस देकर काम बंद करवा दिया था। जिसके बाद से यह मामला निगम कोर्ट में चल रहा था।

मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने के हैं आदेश

  • बिना नक्शा पास करवाए बनाई थी दो मंजिला
  • हिंदू संगठनों कर रहे थे प्रदर्शनए अवैध निर्माण को गिराने की मांग
  • 13 सितंबर को आयुक्त कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई
  • आज आयुक्त कोर्ट ने मस्जिद की अवैध तरीके से बनी दो मंजिलों गिराने के दिए आदेश
  • आयुक्त कोर्ट ने 30 दिन में अवैध निर्माण को गिराने का दिया समय
  • मंडी में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख