शिमला। हिमाचल प्रदेश में हर माह की पहली तारीख को मोबाइल पर पेंशन आने का मैसेज देखने वालें डेढ़ लाख से भी अधिक पेंशनरों को आज निराशा हाथ लगी। सुक्खू सरकार ने कर्मचारियों को आज पहली तारीख को वेतन तो दे दिया, पर पेंशनरों को 9 तारीख को पेंशन देने का निर्णय लिया है।
आज पेंशनरों के हाथ लगी निराशा, नहीं आई पेंशन
आज पेंशन ना मिलने से हिमाचल प्रदेश में पेंशनर संघ ने सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पेंशनर्स संघ ने सरकार को एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। पेंशनर्स का कहना है कि सरकार लंबे समय से उनकी अनदेखी कर रही है जिसके कारण उन्हें मजबूरन प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण की हुई पैमाइश, जानें कितना निकला
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान आत्माराम शर्मा ने प्रदेश सरकार से महीने की पहली तारीख को ही पेंशन देने की मांग की है। पेंशनर्स पहले ही डीए और एरियर का भुगतान ना होने से नाराज चल रहे थे। इस बीच अब पेंशन भी 9 तारीख को देने के सरकार के फैसले ने आग में घी का काम कर दिया है।
यह है पेंशनर्स की मांगे
- महीने की पहली तारीख को पेंशन देने की मांग
- जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2021 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक पेंशन का पूरा लाभ नहीं मिला हैं।
- पेंशनर्स का 12 प्रतिशत डीए व छठे वेतन आयोग का लंबित एरियर
- पेंशनर्स कम्यूटेशन की राशि की कटौती भी 10 साल के बाद बंद करने की मांग
- जेसीसी के गठन की मांग पेंशनर काफी समय से कर रहे हैं
वार्ता के लिए बुलाएं सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान आत्माराम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पेंशनर्स ने अपनी मांगों को लेकर सभी जिला मुख्यालय में धरने और प्रदर्शन किए हैं। इसके साथ ही जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर सीएम सुक्खू से मिलने की बात कही थी। लेकिन सीएम सुक्खू ने अभी तक उन्हें मिलने के लिए नहीं बुलाया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास काटने पर हुआ विवाद- मां और बेटे ने शख्स पर किए कई वार
39 कांग्रेस विधायकों का करेंगे घेराव
पेंशनर्स के अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर सीएम उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाते हैं तो पेंशनर्स सीएम सुक्खू के अलावा उसके सभी 39 कांग्रेस विधायकों का घेराव करेंगे और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। यहां तक कि विधायकों के सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी विरोध जताएंगे। एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि दशहरे के बाद पेंशनर्स शिमला में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें : कमरे में अकेला सोया था हर्ष, सुबह दरवाजे खोलते ही मची चीख-पुकार
सरकार तोड़ रही पेंशनर्स की उम्मीदें
आत्मा राम शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स प्रदेश सरकार से लंबित 12 प्रतिशत डीए की एक किस्त व छठे वेतन आयोग के लंबित एरियर को जारी करने की मांग कर रहे हैं। उन्हें 15 अगस्त को भी प्रदेश सरकार से बहुत सारी उम्मीदें थीं, लेकिन सरकार ने उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब सुक्खू सरकार समय पर पेंशन भी नहंी दे रही है। जिसको लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पर मेहरबान मोदी सरकार: खत्म कर दी CM सुक्खू की सबसे बड़ी परेशानी
जेसीसी के गठन की मांग
इससे पहले मंडी में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी जिला कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक भी प्रस्तावित की गई है। इस बड़ी बैठक में पेंशनर आगे की रणनीति को लेकर मंथन करेंगे। हिमाचल प्रदेश में पेंशनर की समय पर पेंशन के भुगतान लंबित पड़े डीए और एरियर के भुगतान के साथ-साथ जल्द से जल्द जेसीसी के गठन की मुख्य मांगे हैं।