#यूटिलिटी

September 13, 2024

बीड़-बिलिंग में वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच उठा 150 करोड़ का मुद्दा, कहां हुए खर्च ?

शेयर करें:

कांगड़ा: पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग घाटी में नवंबर में दूसरी बार पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने तैयारियों की शुरुआत कर दी है, लेकिन वर्ल्ड कप के आयोजन से पहले घाटी में पर्यटकों और खिलाड़ियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी चिंता का विषय बनी हुई है।

168 करोड़ रुपए की राशि मंजूर

हालांकि, सरकार ने बीड़-बिलिंग को "नई मंजिल नई राहें" योजना के तहत 168 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की थी, जिसमें बीड़ से बिलिंग तक 14 किलोमीटर लंबा ट्रैकिंग रूट, आधुनिक शरण स्थल, शौचालय, लाइटें और बैठने की सुविधाएं शामिल थीं, लेकिन इन घोषणाओं का अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है। यह भी पढ़ें: कमेटी सुलझाएगी मस्जिद विवाद, स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी बनेगी- जानें क्या बोले CM सुक्खू

सभी घोषणाएं कागजों तक रहीं सीमित

इस योजना के तहत बीड़ से बिलिंग तक का पैदल रास्ता विकसित करने की बात की गई थी, ताकि पर्यटक इस प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए ट्रैकिंग कर सकें। साथ ही, मुख्य सड़क पर गेट बनाने की योजना भी बनाई गई थी, लेकिन ये सभी घोषणाएं केवल कागजों तक ही सीमित रहीं। यह भी पढ़ें: मंडी में दिखा संजौली 2.O: प्रदर्शनकारियों से धक्का-मुक्की, वाटर कैनन चलाई

डेढ़ सौ करोड़ रुपए का हिसाब नहीं क्लियर

जानकारी के अनुसार, योजना के तहत आए 168 करोड़ में से लगभग 9 करोड़ रुपये वन विभाग ने अपने विश्राम गृहों और हट्स बनाने में खर्च कर दिए, जबकि 22 लाख रुपये का उपयोग बिलिंग की टेक-ऑफ साइट पर रबड़ की मैट बिछाने में किया गया। इसके अतिरिक्त, लगभग 6 करोड़ रुपये पर्यटन विभाग ने क्योर लैंडिंग साइट पर पार्किंग बनाने में खर्च किए। इस तरह कुल लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन शेष 152 करोड़ का उपयोग कहां हुआ, इसका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिल रहा है। यह भी पढ़ें: स्कूल से लौट रही थी तीसरी क्लास की बच्ची, रास्ते में हुई घिनौनी हरकत- हालत गंभीर

स्थानीय लोगों में है रोष

बीड़-बिलिंग में पर्यटन सुविधाओं की स्थिति को लेकर स्थानीय लोग नाराज हैं। रबड़ की बिछाई गई मैट का एक हिस्सा अब उखड़ चुका है और बेकार हो गया है। अब नई मैट लगाने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन यह स्थिति योजनाओं के असफल कार्यान्वयन की ओर इशारा करती है। यह भी पढ़ें: शिमला-मंडी के बाद अब कुल्लू में भी अवैध मस्जिद: कल बंद का ऐलान- विरोध शुरू

सरकार से की गुजारिश

एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश अबरोल, पैराग्लाइडिंग पायलट यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर और अन्य स्थानीय पायलटों ने सरकार से मांग की है कि बीड़-बिलिंग के सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत धनराशि का सही तरीके से उपयोग हो और प्रस्तावित योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख