शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा में अब वन फोरथ नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। पुलिस विभाग में पुरुषों के लिए 708 और महिलाओं के लिए 380 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि इस बाबत विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
पात्रता और आयु सीमा
बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। भर्ती के लिए आयु सीमा 1 जनवरी, 2024 के अनुसार निर्धारित की जाएगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु 18 से 26 वर्ष, अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 से 28 वर्ष, और होमगार्ड के लिए 20 से 29 वर्ष होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : संजौली विवाद: कमिश्नर कोर्ट में आज होगी सुनवाई, क्या टूटेगी मस्जिद?
क्या रहेगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, एचपी होमगार्ड और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में रेत, बजरी हो सकती है महंगी- खनन पर लगेंगे 3 तरह के शुल्क
शारीरिक योग्यता
पुलिस भर्ती में शारीरिक योग्यता के मानदंड भी अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 5 फुट 2 इंच और पुरुषों के लिए 5 फुट 6 इंच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है।
इतना मिलेगा वेतन
पुलिस जवानों को पे लेवल-3 (20200-64000) रुपये प्रति महीने सैलरी दी जाएगी। भर्ती में उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ग्राहकों के करोड़ों डकार गया बैंक कर्मी, स्टॉक मार्केट की लगी थी लत
ऐसे होगा चयन
पुलिस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट/लिखित परीक्षा/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, हाइट और एनसीसी सर्टिफिकेट के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। पुलिस भर्ती में लिस्ट लिखित परीक्षा के 90 अंक, हाइट के छह अंक और एनसीसी सर्टिफिकेट के चार अंक दिए जाएंगे।
ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल
ग्राउंड टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 1500 मीटर दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 800 मीटर दौड़ 3 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी। इसके अलावा, पुरुषों को 1.35 मीटर की ऊंची कूद और महिलाओं को 1.10 मीटर की ऊंची कूद लगानी होगी। सभी अभ्यर्थियों को इसके लिए तीन मौके दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पर फिर मेहरबान हुई केंद्र सरकार, अब इन कार्यों के लिए दी करोड़ों की सौगात
लंबाई के अनुसार अंक
- पुलिस भर्ती के नियमों के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों को 5 फुट 7 इंच से कम लंबाई पर कोई अंक नहीं मिलेगा। जबकि लंबाई के अनुसार अंक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं:
- 5 फुट 7 इंच से अधिक पर 1 अंक
- 5 फुट 8 इंच से अधिक पर 2 अंक
- 5 फुट 9 इंच से अधिक पर 3 अंक
- 5 फुट 10 इंच से अधिक पर 4 अंक
- 5 फुट 11 इंच से अधिक पर 5 अंक
- 6 फुट से अधिक पर 6 अंक