नई दिल्ली। नौकरी या कामकाज करने वाला हर इंसान अपनी कमाई के कुछ ना कुछ हिस्से की बचत जरूर करता है। हर इंसान अपना पैसा ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहता है, जहां से उसे शानदार रिटर्न हासिल हो। आज हम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताएंगे। जिसमें इन्वेस्ट करके आप अच्छा-खासा मुनाफा जुटा सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं म्यूचुअल फंड में सिस्टामैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान SIP की। SIP में हर महीने की गई इन्वेस्टमेंट लॉन्गटर्म में निवेशकों को मोटा फंड जुटाने में मददगार है। इसमें निवेश करके आप करोड़पति बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
बन सकते हैं करोड़पति
SIP में निवेश करने का एक खास फॉर्मूला भी है। जिसके तहत इन्वेस्टमेंट करने पर आप महज 5000 रुपए हर महीने जमा कर के करोड़पति बन सकते हैं। SIP में हर महीने सिर्फ 5,400 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे और इसे बीस साल तक चलाना होगा।
यानी सालाना आपको 64,800 और 20 साल में 12,96,000 रुपए जमा करने होंगे। वहीं, अगर इस पर 12 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है तो फिर इस अवधि में आपका फंड 53,95, 399 रुपए हो जाएगा।
मिलता है अच्छा खासा रिटर्न
SIP की खास बात यह है कि इसमें निवेश करने पर आपको जोरदार रिटर्न के साथ लंबी अवधि तक इसे बनाए रखने पर कंपाउंडिंग का भी लाभ मिलता है। जोकि आपके जमा फंड में इजाफा करने में मददगार होता है। इसी साल अप्रैल में SIP को पहली बार 20,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया।
एक करोड रुपए के फंड
इसके अलावा अगर आप सालाना अपने इन्वेस्टमेंट की रकम में 10 फीसदी का इजाफा करते हैं और इसे पूरे बीस साल तक जारी रखते हैं तो आपकी इन्वेस्टमेंट भी बढ़ती जाएगी और इंटरेस्ट भी बढ़ता जाएगा। जैसे एक साल बाद आपके द्वारा हर महीने किए जाने वाली इन्वेस्टमेंट 5,940 रुपए और तीसरे साल में 6,534 रुपए हो जाएगी। यानी अपनी SIP में सालाना 10 फीसदी का इजाफा करते हुए आप 20 साल बाद एक करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड जमा कर लेंगे।
यह भी पढ़ें: शांता कुमार बोले- BJP में अहंकार आ गया था, लोकसभा में टूट गया: देहरा पर भी दिया बयान
जानिए क्या हैं इसके फायदे?
इस इन्वेस्टमेंट प्रोसेस को SIP में स्टेप-अप SIP भी कहा जाता है। यह आपके निवेश किए गए पैसे को सालाना इजाफा करने की सुविधा देता है। साथ ही इस इजाफे के साथ आपकी जमा राशि को बढ़ाता है। लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग के जरिए और ज्यादा रिटर्न भी हासिल हो सकता है।