मंडी। हिमाचल की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंगना अपना मुंबई के बांद्रा के पाली हिल में बना घर बेचने जा रही है। कंगना का यह घर उस समय चर्चा में आया था, जब बीएमसी ने कंगना के इस घर के एक हिस्से पर बुलडोजर चला दिया था।
अभिनेत्री कंगना रनौत राजनीति में कर चुकी है एंट्री
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब राजनिति में एंट्री कर दी है। कंगना रनौत इस समय हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद है। कंगना ज्यदातर दिल्ली और हिमाचल में ही अपना समय बिता रही है। ऐसे में चर्चा है कि कंगना अपना बांद्रा के पाली हिल वाला बंगला बेचने जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: इन जिला में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी; सावधान रहें लोग
40 करोड़ बताई जा रही कीमत
कंगना के इस घर की कीमत 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि इस खबर की
न्यूज4हिमालय पुष्टि नहीं करता है। कंगना के इस घर के बेचने की बात उस समय सामने आई जब कोड एस्टेट नाम के एक यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि एक कंगना घर और प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिकाऊ है। हालांकि उसने इसमें कंगना का नाम नहीं लिया है। वीडियो में जो तस्वीरें और व्यू बताए गए हैं, वह कंगना के बंगले से ही मेल खाते हैं।
यह भी पढ़ें: अंगदान कर चार लोगों को दिया जीवनदान, 18 साल का था हर्ष
इसी घर में है कंगना की फिल्म मणिकर्णिका का ऑफिस
बता दें कि कंगना के इस घर में ही प्रोडेक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म का ऑफिस भी है। घर बेचने वाली इस अफवाह पर अभी तक मंडी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कोई टिप्पणी नहीं की है। ना ही उन्होंने अभी तक इस पर कोई सफाई दी है।
2020 में बीएमसी ने कंगना के इस घर का तोड़ा था एक हिस्सा
बता दें कि सितंबर 2020 में बीएमसी ने कंगना रनौत के इस घर को अवैध बताते हुए बुलडोजर चलवा दिया था। बांद्रा स्थित कंगना के ऑफिस घर के कुछ हिस्से को बीएमसी ने तोड़ दिया था।
इस घटना के बाद कंगना रनौत ने बीएमसी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था और बीएमसी से मुआवजे के रूप् में दो करोड़ रुपए की मांग की थी। लेकिन मई 2023 में उन्होंने अपनी मांग वापस ले ली थी। कंगना का यह घर दो मंजिला है।