शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों से लगातार बारिश के बाद अब मौसम साफ़ हो गया है. सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धूप खिली नज़र आई. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई ताज़ा जानकारी के अनुसार आज और कल प्रदेश में बारिश की संभावना कम नज़र आ रही है.
उधर, 18 सितंबर के बाद मानसून के फिर एक्टिव होने का अनुमान है. जिसके आधार पर 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। वहीं कुछ ही दिनों में प्रदेश से मानसून रूखसत हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
किन जिलों में होगा असर
मौसम विभाग की मानें तो 18 सितंबर को बादल गरजने के साथ बिजली भी कड़केगी, इसका असर 6 जिलों शिमला, सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में देखने को मिलेगा. आगामी 22 सितंबर में हलकी बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार की हरियाणा, जम्मू-कश्मीर के चुनावों में हो रही किरकिरी- इन BJP नेताओं ने घेरा
बीते दिनों हुई तबाही, रामपुर में बगीचे तबाह
प्रदेश में बीते दिनों बरसे बादलों ने खूब तबाही मचाई है. ऐसे कई स्थान हैं जहाँ भूस्खलन हुआ है. शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के बधाल क्षेत्र में बादल फटने की घटना पेश आई है जिसमें कच्चे अस्थायी घर और सेब के बगीचे तबाह हुए हैं. शिकारी नाला में शनिवार रात आई बाढ़ ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी.
यह भी पढ़ें: मस्जिद विवाद के बीच शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, पुलिस चौकन्ना
नहीं भरें समेज के जख्म
बता दें कि रापमुर उपमंडल के समेज में इससे पहले भारी तबाही हुई थी. बीते 31 जुलाई की रात बादल फटने के बाद समेज गांव का नामोनिशान मिट गया था. गांव के 36 लोग लापता हुएथे जिनमें से 21 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 15 अभी तक लापता हैं.