शिमला/दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। आज बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। मोदी कैबिनेट के इस फैसले से हिमाचल के भी सैंकड़ों कर्मचारियों और पेंशनरों को इसका लाभ होगा।
मोदी सरकार का कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली का तोहफा
दरअसल आज 16 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में तीन फीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी दी गई। इस बढ़ोतरी के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी से बढ़कर अब 53 फीसदी हो गया है। डीए में ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू होगी। मोदी सरकार के इस फैसले से देशभर में एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
मोदी सरकार ने तीन फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अक्तूबर महीने की सैलरी तीन महीने का ऐरियर और बढ़े हुए डीएके साथ मिलेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर के बाहर खेल रही मासूम को HRTC बस ने रौंदा, मची चीख-पुकार
बता दें वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके मूल वेतन का 50 प्रतिशत डीए मिलता है। पेंशनभोगियों को उनकी मूल पेंशन का 50 प्रतिशत डीआर मिलता है। डीए में सबसे हालिया बढ़ोतरी 4 प्रतिशत थी, जिसकी घोषणा मार्च 2024 में की गई थी और यह जनवरी 2024 से प्रभावी थी।
डीए क्या है
महंगाई भत्ता यानी डीए कर्मचारियों को दिए जाने वाले मूल वेतन का एक प्रतिशत है। डीए कर्मचारियों को उनके जीवन.यापन की लागत पर मुद्रास्फीति के प्रभावों को कम करने में मदद करने के लिए दिया जाता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 16 साल लड़ी हक की लड़ाई, अब लेफ्टिनेंट कर्नल बने रघुवीर
महंगाई भत्ता शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों का अलग-अलग हो सकता है। यह पैसा सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलता है। इसका कैलकुलेशन देश की मौजूदा महंगाई के अनुसार हर 6 महीने पर किया जाता है।
सुक्खू सरकार ने भी 4 फीसदी डीए देने का किया है ऐलान
बता दें कि हिमाचल की सुक्खू सरकार ने भी दिवाली को देखते हुए इस बार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वेतन और पेंशन देने के साथ ही चार फीसदी डीए देने का भी ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में BLA-BLA पर लगा बैन- पकड़े गए तो लगेगा इतना जुर्माना
यहीं नहीं दिवाली के त्यौहार को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अक्तूबर माह में पहली से चार दिन पहले यानी 28 अक्तूबर को वेतन और पेंशन देने का ऐलान किया है। इस बार का वेतन और पेंशन चार फीसदी डीए के साथ मिलेगी।