#यूटिलिटी

August 1, 2024

हिमाचल में अभी नहीं रूकेगी तबाही, अगले 24 घंटे ऑरेंज अलर्ट पर हैं ये 9 जिला

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में पिछले 24 घंटों में  बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। प्रदेश के चार जिला में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 52 लोग लापता हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि यह तबाही का मंजर आखिर कब तक चलेगा। तो मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

अगले 24 घंटों में 9 जिला में होगी भयंकर बारिश

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी अगले 24 घंटों में भारी बारिश एक बार फिर कहर बरपा सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर , किन्नौर, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, ऊना और चंबा जिला के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो इन जिला के कई क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने का अनुमान है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में तीन जगह फटा बादल: भूकंप भी आया, 52 लोग लापता

मौसम विभाग ने ऑरेंज के साथ जारी किया येलो अलर्ट

इसके अलावा अन्य जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात से प्रदेश में भारी बारिश हुई है। जिससे जान माल का भारी नुकसान भी प्रदेश को हुआ है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो कल तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: मंडी में फटा बादल: 11 से ज्यादा लोग लापता, कई घर बहे

प्रदेश में 52 लोग लापता, चार लोगों की मौत

इस दौरान प्रदेश के 9 जिला खास कर मंडी कुल्लू और चंबा में भारी बारिश का अनुमान है। जिसको लेकर लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह नदी नालों की तरफ ना जाएं और घरों में ही सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ें : पांच जगह फटा बादल: 85 किमी के इलाके में 36 लोगों की तलाश

बता दें कि बुधबार रात से हो रही भारी बारिश ने प्रदेश को भयंकर नुकसान पहुंचाया है। बाढ़ आने और बादल फटने की घटनाओं से 52 लोग लापता हो गए हैं। जबकि चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं। प्रदेश के रामपुरए कुल्लूएमंडीए चंबा में बादल फटने की सामने आई हैं। यह भी पढ़ें: शिमला में 32 लोग लापता: हर तरफ पसरी तबाही, NDRF-SDRF मौके पर

तेज तूफान ने तोड़ दी सेब बागवानों की कमर

वहीं भारी बारिश के साथ शिमला जिला के ननखड़ी में तेज तूफान ने भी जमकर कहर ढाया है। ननखड़ी मंे सेब बागवानों को काफी नुकसान पहुंचा है। तेज तूफान ने सेब के बगीचों में कई पेड़ जड़ों से ही उखड़ गए और बगीचों में लगी सेब की फसल तूफान के कारण नीचे गिर गई। यह भी पढ़ें : शिमला में बादल फटा, 20 से अधिक लोग लापता- रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना ग्राम पंचायत अड्डू के प्रधान पिंकु खुंद ने बताया बीती रात भारी बारिश व तूफान आने से क्षेत्र में बागवानों की सेब की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है। ऐसे में बागवानों को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख