#यूटिलिटी

August 2, 2024

सावधान रहें लोग! अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी; येलो अलर्ट जारी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। बुधवार रात को हुई भारी बारिश ने तो जमकर कहर बरपाया है। पिछले तीन से चार दिनों में भारी बारिश हुई है। जिससे प्रदेश के कई क्षेत्रों मंे बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें 55 के करीब लोग लापता हो गए हैं। भारी बारिश से लोगों को अभी भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में अगले दो दिन भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कल यानी शनिवार और रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। शनिवार के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन दोनों दिनों में मौसम विभाग ने प्रदेश के कांगड़ाए बिलासपुरए चंबा और मंडी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में त्रासदी पर अपनी सरकार को क्या सलाह दे रहे विक्रमादित्य सिंह, जानें

उफान पर बह रहे नदी नाले

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक संदीप के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश की कई हिस्सों में बारिश हुई है और आगामी दो दिन भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम खराब बना रहेगा। जबकि कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान नदी नाले भी उफान पर बह सकते हैं। विभाग के निदेशक ने लोगांे से अपील की है कि वह नदी नालों की तरफ ना जाएं। यह भी पढ़ें: संसद में गूंजा- चंबा का मुद्दा: सैकड़ों कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, जानें डिटेल

प्रदेश की 115 सड़कों पर ठप है वाहनों की आवाजाही

वहीं आज यानी शुक्रवार को पिछले तीन दिन से हो रही भारी बारिश से कुछ हद तक राहत जरूर मिली है। आज प्रदेश के कुछ ही क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। राजधानी शिमला में भी बुंदाबांदी हुई है। पिछले तीन दिन हुई भारी बारिश से प्रदेश की लगभग 115 सड़कांे पर यातायात पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। जिसमें शिमला में 15, सिरमौर में 6, मंडी में 40, कुल्लू में 38 किन्नौर में 3 और कांगड़ा में 6 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख