शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल चुका है। प्रदेश भर में बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार प्रदेश भर में आज सुबह से ही शिमला धर्मशाला कुल्लू मनाली में भारी बारिश का दौर जारी है।
10 जिलों पर अगले 24 घंटें बरसेगी आफत
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी गुरुवार को प्रदेश के दो जिलों को छोड़ कर अन्य सभी 10 जिला में भारी बारिश के साथ आंधी तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 24 घंटों के लिए प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कल भी रहेगा भारी बारिश का दौर
बीती रात से प्रदेश में हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। मौसम खराब होने से प्रदेश में कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं। मौसम विभाग की मानें तो कल यानी शुक्रवार को को भी भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है।
नदी-नालों का बढ़ा जलस्तर
हिमाचल में भारी बारिश के चलते एक बार फिर नदी. नालों का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है। जिससे चलते नदी के किनारे जाना खतरे से खाली नहीं है। मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह नदी नालों की तरफ ना जाएं और जहां भूस्खलन का खतरा रहता है, वहां से दूरी बनाकर रखें। इसके अलावा भारी बारिश में लैंडस्लाइड और पेड़ों के गिरने के मामले भी बढ़ जाते हैं। इसलिए वाहन चालकों को भी सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें: शिक्षा के गिरते स्तर पर मंत्री ने जताई चिंता- कैसे तीसरे से 18वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल?
यह एनएच पूरी तरह से हुए हैं बंद
प्रदेश में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से निगुलसरी में रामपुर किन्नौर एनएच पांच पूरी तरह से बंद हो गया है। इससे जिले के हजारों लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। ऊपरी पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से एनएच को बहाल करना चुनौती बना हुआ है। वहीं सोलन मीनस मार्ग भी पिछले 13 घंटों से बंद पड़ा है। यहां भी वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार पर लगा शराब घोटाले का लांछन: डिटेल में जानें कैसे हुआ खेल
शिमला में धंस गई सड़क
राजधानी शिमला में बीते मंगलवार से बारिश का दौर जारी है। यहां रूक रूक कर बारिश हो रही है। भारी बारशि के चलते ही बुधवार देर शाम को शिमला के मच्छी वाली कोठी में सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है, जिसके कारण आसपास के करीब 10 मकानों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं बिजली का एक खंभा भी हवा में लटक गया है।
यह भी पढ़ें: अघोषित आर्थिक आपातकाल : CM, मंत्री- CPS और चेयरमैन नहीं लेंगे दो महीने का वेतन-भत्ता
फिर मंद पड़ा पर्यटन कारोबार
हिमाचल में पिछले दो माह बाद अब र्प्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा था। लेकिन प्रदेश में दोबार से हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर पर्यटक कारोबार को कम कर दिया है। बता दें कि पिछले वीकेंड शनिवार और रविवार को राजधानी शिमला सहित कुल्लू मनाली में पर्यटकों की काफी भीड़ जमा हुई थी। निगम के होटलों में भी आक्यूपेंसी बढ़ गई थी। लेकिन प्रदेश में बार बार हो रही बारिश से भूस्खलन हो रहे हैं, जिससे कई सड़क मार्ग बंद हो रहे हैं। ऐसे में भारी बारिश एक बार फिर पर्यटकों की संख्या को कम कर सकती है।