शिमला। हिमाचल प्रदेश में दो दिन बारिश से राहत मिलने के बाद अब एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। प्रदेश भर में 2 सितंबर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।
दो दिन राहत के बाद फिर करवट बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में दो और तीन सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के 9 जिला में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान बाढ़ की भी चेतावनी जारी की गई है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की और मध्यम बारिश के भी आसार हैं। बीते रोज मौसम साफ होने के बाद भी राजधानी शिमला में जोरदार बारिश हुई। हालांकि आधा दिन तेज धूप ने भी अपना असर दिखाया।
2 सिंतबर को छह जिला में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में दो सितंबर को प्रदेश के छह जिला में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तीन जिला में बिजली गिरे और गर्जन का येलो अलर्ट जारी हुआ है। विभाग के अनुसार 2 सितंबर को प्रदेश के जिला ऊनाए हमीरपुरए कांगड़ाए सोलनए शिमला और सिरमौर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है
तीन सिंतबर को 9 जिला में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट
इसी तरह से 3 सितंबर को जिला सोलन के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहींए ऊनाए हमीरपुरए कांगड़ाए शिमलाए सिरमौरए बिलासपुरए मंडी और कुल्लू जिला के लिए बिजली और गर्जन का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले 1 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील
मौसम विभाग ने दो और तीन सितंबर को प्रदेश के लोगांे को अलर्ट रहने की सलाह दी है। विभाग ने लोगों से भूस्खलन वाले क्षेत्रों में ना जाने के साथ साथ नदी नालों की तरफ ना जाने की अपील की है। हालांकि पिछले तीन से चार दिन में बारिश का दौर कम होने से लोगो ने राहत की सांस ली है।
इस मानसून सीजन पांच जिला में हुई अधिक बारिश
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में पहली जून से 30 अगस्त तक सामान्य से 23 फीसदी कम बारिश हुई है। अगस्त माह में शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, मंडी और बिलासपुर जिला में ही सामान्य से अधिक बारिश हुई है। इसके अलावा अन्य सात जिला में सामान्य से कम बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा USA में संभालेगा बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कैसे पाया मुकाम
मानसून सीजन में 1265 करोड़ की संपति को नुकसान
हिमाचल में इस मानसून सीजन में यानी दो माह में बादल फटने और भारी बारिश के चलते 1265 करोड़ की चल और अचल संपति को नुकसान हुआ है। इस दौरान 175 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जबकि 478 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। 58 दुकानें और 462 पशुशालाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मिला पंजाब से उठाया बच्चा, पूर्व फौजी है आरोपी, पहले भी कर चुका है कांड
270 लोगों की हुई है मौत
हिमाचल में दो माह के इस मानसून सीजन में लगभग 270 लोगों की मौत हुई है। जिसमें भूस्खलन में दबने बाढ़ में बहने, डूबने सड़क हादसों सांप के काटने सहित अन्य हादसों में इन लोगों की मौत हुई है। जबकि 30 के करीब लोग अभी भी लापता हैं। प्रदेश में दो माह में बादल फटने, बाढ़, भूस्खलन की 88 घटनाएं हुई हैं।