शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन अपने चर्म पर है, लेकिन बारिश ना के बराबर हो रही है। इस सब के बीच अब मौसम विभाग ने हिमाचल के आज पांच जिला में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इन जिला के कुछ स्थानों पर ही भारी बारिश होगी, अन्य क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज के मुकाबले कल यानी शनिवार को प्रदेश के सात जिलों में भयंकर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पहली अगस्त तक नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में अगले 6 दिन तक भारी बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश भर में पहली अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग ने हिमाचल में पहली अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों और र्प्यटकों से नदी नालों के अलावा पहाड़ों पर ना जाने की सलाह दी है। बता दें कि हिमाचल में पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। जिसमें धर्मशाला और शिमला भी शामिल है।
इस बार गलत साबित हो रही मौसम विभाग की चेतावनी
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सावन के महीने में भी मॉनसून सीजन अपने पिक पर नहीं पहुंचा है। एक तरफ मौसम विज्ञान केंद्र शिमला प्रदेश में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर रहा है, लेकिन दूसरी तरफ बारिश मौसम विभाग की चेतावनी को भी गलत साबित कर दे रही है।
यह भी पढ़ें: लेंटर डाल रहे मिस्त्री को लगा करंट, छोड़ गया दुनिया, पसरा मातम
लोगों की मानें तो ऐसा लगता है कि जैसे बारिश रूठ सी गई है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश जरूर हो रही है, लेकिन कई ऐसे क्षेत्र भी हैं, जो आज भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
पिछले 24 घंटों में 47 सड़कें बंद
हिमाचल में पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के कुछ हिस्सों में जरूर भारी बारिश हुई है। जिससे प्रदेश की 47 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी है। सबसे अधिक हमीरपुर जोन में 20 सड़कें बंद पड़ी हैं। इसी तरह से मंी में 14, शिमला में 4, और कांगड़ा जोन में 10 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: पत्नी ने बनवा दी शहीद पति की प्रतिमा: घर पर पड़ी हुई है, नहीं मिल रही परमिशन
मानसून सीजन में 390 करोड़ की संपत्ति नष्ट
हिमाचल में एक तरफ जहां मानसून सीजन शुरू होते ही पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश प्रदेश को करोड़ों का नुकसान दे देती है। प्रदेश में पिछले मानसून सीजन में आई भयंकर जल प्रलय को देखते हुए इस बार पर्यटक में कम ही आ रहे हैं। जिससे पर्यटन कारोबार भी लगभग ठप पड़ गया है।
वहीं बारिश से नुकसान की बात करें तो इस मानसून सीजन में अब तक 390 करोड़ की सरकारी और निजी संपत्ति नष्ट हो चुकी है। सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को 157 करोड़ रुपए का हुआ है। जबकि अब तक 14 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहीं 73 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।