शिमला। हिमाचल में दो दिन तक मौसम साफ रहने के बाद आज शनिवार को एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी हो गया है। राजधानी शिमला के अलावा प्रदेश के कई अन्य जिला में आज भारी बारिश हुई है। जिससे मौसम कूल कूल हो गया है। प्रदेश के सबसे गर्म जिला ऊना में अचानक हुई इस बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाई है।
आज किन जिलों में था बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का यह दौर आज शाम तक चलने वाला है। मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी कर देर शाम तक शिमलाए कांगड़ाए कुल्लू और मंडी के कई क्षेत्रों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे निचले इलाकों में जल भराव और पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हो सकती है। इसे देखते हुए जनता को सावधानी बरतने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: मंत्री राजेश धर्माणी ने मारी पलटी: कहा- ‘मैंने ऐसा नहीं बोला था’, जानें किस पर जड़े आरोप
दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट
विभाग ने कल यानी रविवार से प्रदेश भर में बारिश के आसार जताए हैं। अगले 29 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। लेकिन 25 और 26 अगस्त को भी मानसून कमजोर पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसारए 27 अगस्त से मानसून थोड़ा सक्रिय होगा और अगले 2 दिन तक बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में बारिश होगी। विभाग ने 27 और 28 अगस्त को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढे़ं: दो मासूम बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया, छत पर कर रहा था काम
मनाली लेह मार्ग किया बहाल
वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश होने के कारण मनाली.लेह सड़क पर गुरुवार रात करीब दो बजे भारी मलबा स्नो गैलरी में भर गया। साथ ही धुंधी में भी भूस्खलन हो गया। इस वजह से मनाली-लेह मार्ग लगभग सात घंटे तक यातायात के लिए बंद रहा। बीआरओ ने मशीनरी और मजदूरों की सहायता से शुक्रवार सुबह लगभग 9:00 बजे मनाली-लेह सड़क एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दी। दोपहर लगभग एक बजे सड़क को दोतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया। इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से शुरू हो पाई।
यह भी पढ़ें: स्क्रब टायफस ने डराए लोग, मां-बेटे की जान जाने के बाद अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा
एक सप्ताह से धीमा पड़ा है मानसून
प्रदेश में एक सप्ताह तक मानसून धीमा पड़ा रहा। राज्य में 16 से 23 अगस्त तक सामान्य से 30 प्रतिशत कम बारिश हुई। इस अवधि में 51.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 36.1 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। इसी तरह 1 जून से 23 अगस्त के बीच पूरे मानसून सीजन में 564.7 मिलीमीटर बारिश होती है। मगर इस बार 431.3 मिलीमीटर बादल बरसे हैं, जो सामान्य से 24 प्रतिशत कम है।
यह भी पढ़ें: 2500 करोड़ की ठगी कर दुबाई भागा व्यक्ति, पुलिस ने सीज की 70 कनाल जमीन
कई सड़कों पर आवाजाही ठप
वहीं, पिछले हफ्ते हुई मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेशभर में अभी भी 40 के करीब सड़कें बंद हैं। हालांकिए सड़कों को बहाल करने का काम तेजी से चला हुआ है। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि एक दो दिनों में प्रदेश की सभी सड़कांे को बहाल कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश भर में 14 ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हुए हैं। जिससे कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या पैदा हो रही है।
बारिश से हुआ करोड़ों का नुकसान
आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक हुई बारिश से 119.54 करोड़ रुपए की सरकारी और निजी संपत्ति तबाह हो गई है। इस सीजन में कुल 134 घर पूरी तरह से जमींदोज हुए हैं और 382 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा 55 दुकानें, 3 लेबर शेड और 399 गौशालाएं भी तबाह हुई हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: रात में ढाबे पर सोए थे दो युवक, अज्ञात लोग आए और छीन ली जिंदगी
लोगों से एतिहात बरतने की अपील
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी-नाले लगातार उफान पर हैं। कई क्षेत्र में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। पहाड़ों से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। इसके चलते पुलिस ने लोगों से रात में यात्रा करने से बचने की अपील की है। साथ ही यात्रा करते हुए सावधानी बरतने की भी अपील की है।