शिमला। मानसूनी बारिश ने हिमाचल के मौसम को पूरी तरह से बदल दिया है। प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश में भारी बारिश से कई सड़कें बंद हो गई हैं तो कई जगहों पर ब्लैकआउट हो गया है। वहीं कई पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ गई हैं। भारी बारिश से लोगों को अभी भी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग ने अगले 11 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
तीन जिला पर अगले 24 घंटे भारी
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में अगले 24 घंटे तीन जिलों पर भारी पड़ने वाले हैं। कांगड़ा, शिमला और चंबा जिला में भारी बारिश का हाई अर्लट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन तीनों जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश भर में 11 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि आज रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में ना के बराबर बारिश हुई है।
11 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भारी बारिश के चलते कांगड़ा, शिमला और चंबा में बाढ़ आने की भी आशंका है। लोगों से नदी नालों की तरफ ना जाने की हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, जम्मू में गंवाई थी जान
प्रदेश की 70 सड़कें अभी भी बंद
हिमाचल में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से पिछले रोज यानी शनिवार तक प्रदेश की 150 सड़कों पर आवाजाही ठप पड़ी हुई थी। आज यानी रविवार को भी प्रदेश की 70 के करीब सड़कें पूरी तरह से बंद रही। इसमें सबसे अधिक मंडी जिला में 55 सड़कांे पर वाहनों की आवाजाही ठप रही।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: टैक्सी चलाकर पालता था परिवार, बेसहारा छोड़ गया
पर्यटन कारोबार पर पड़ा असर
बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश से पर्यटन कारोबार पर भी असर पड़ा है। भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश में बहुत कम सैलानी पहुंच रहे हैं। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को निराशा हाथ लगी है। इस वीकेंड पर हिमाचल मंे नाममात्र ही पर्यटक पहुंचे हैं।