#यूटिलिटी

August 6, 2024

हिमाचल: इन जिला में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी; सावधान रहें लोग

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में बुधवार की रात को प्रदेश के तीन जिला में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जिसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 44 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए युद्धस्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस सब के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग की मानें तो अगले 11 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान है।

दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सात और आठ अगस्त को प्रदेश के तीन जिला में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ऊना, कांगड़ा और सिरमौर जिला में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला और सोलन जिला में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया फ्लैश फ्लड का अलर्ट, जानें कहां क्या होगा

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

वहीं आज यानी सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई है। आगामी दिनों में खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवायजरी की है और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। विभाग ने लोगों से नदी नालों की तरफ ना जाने, खास कर ब्यास नदी के किनारों पर ना जाने की सलाह दी है। वहीं नदी नालों के पास बने घरों में रहने वाले लोग सतर्क रहें। यह भी पढ़ें: पांचवें दिन मिले दो लोग: सतलुज के किनारे, घर से 14 Km दूर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बारिश, हिमस्खलन व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में ऊपरी, पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखें। खराब मौसम में ट्रैकिंग करना तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है।

प्रदेश की 75 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद

प्रदेश में सोमवार को हुई बारिश के बाद प्रदेश भर में 75 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। इसके अलावा 58 के करीब पेयजल योजनाएं भी ठप हैं। जिला कुल्लू में 30, मंडी में 17, लाहौल.स्पीति में 10, कांगड़ा में 6, सिरमौर में 5 और किन्नौर.चंबा में 2 सड़कें ठप रहीं। वहीं कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली भी गुल रही है। यह भी पढ़ें : CPS की पत्नी के नाम पर हो रहा था अवैध खनन: टिप्पर और पोकलेन जब्त

मानसून सीजन में अब तक 12 की मौत

बात दें कि इस बार प्रदेश में मानसून ने भारी तबाही मचाई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार सीजन के शुरुआती 38 दिनों में समूचे प्रदेश भर में भूस्खलन, फ्लैश फ्लड, व बादल फटने की 50 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसके चलते प्रदेश के 32 स्थानों पर बादल फटने व फ्लैश फ्लड तथा 18 स्थानों पर भूस्खलन से तबाही हुई है। जिनमें अब तक 12 लोगों की जान गई है। साथ ही 44 लापता हो गए हैं, जबकि चार लोग घायल हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख