शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब तक मंद पड़ा मानसून आने वाले दिनों में रफ्तार पकड़ने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य में मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है। दो दिन 31 जुलाई और पहली अगस्त को बारिश की तीव्रता सबसे अधिक रहने वाली है।
3 अगस्त तक होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार हिमाचल में अगले चार अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। आज 29 जुलाई से 3 अगस्त तक प्रदेश के कई स्थानों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान चंबा, कांगड़ा, मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर जिले में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नशा, भद्दा डांस करते विदेशी पर्यटकों का वीडियो वायरल; विहिप ने दी चेतावनी
31 जुलाई और 1 अगस्त को हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश से 45 सड़कें बंद
मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और तेज हवाओं के कारण बागानों, खड़ी फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे घरों को नुकसान पहुंचने और निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर इमेज सुधारेगी सुक्खू सरकार: हर मंत्री को मिलेंगे दो असिस्टेंट
बता दें कि हिमाचल में बीती रविवार रात को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश से अब तक प्रदेश में 45 सड़क मार्ग बंद होने की सूचना है। वहीं 215 बिजली ट्रांसफॉर्मर भी पूरी तरह से ठप हो गए हैं।
इस मानसून सीजन 56 लोगों की मौत
हिमाचल में इस बार शुरू से ही मानसून कमजोर रहा, बावजूद इसके मानसून के शुरू होने से लेकर अब तक प्रदेश भर में 56 लोगों की मौत हो चुकी है। आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार हिमाचल में 27 जून को मानसून ने दस्तक दे दी थी। तब से लेकर अब तक 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं प्रदेश को इस मानसून से 410 करोड़ का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 5 साल की बच्ची के साथ 14 वर्षीय लड़के ने की नीच हरकत
आंकड़ों के अनुसार मानसून सीजन में 21 लोगों की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण, 18 की डूबने से, 8 लोगों की सांप के काटने और आठ लोगों की बिजली के झटके लगने से मौत हुई है। जबकि एक व्यक्ति की मौत अचानक आई बाढ़ में हुई है। जबकि भूस्खलन या बादल फटने से किसी की मौत नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक: जानें कब-कब, यहां देखें पूरी लिस्ट
अब तक कई जगहों पर फट चुके हैं बादल
हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। सिरमौर जिला में तो बादल फटने से आए मलबे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं लाहौल स्पीति में भी बादल फटने से भयंकर तबाही मची थी। इसी तरह से बीते रोज किन्नौर जिला में बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है, एक घर तो मलबा अपने साथ ही बहा ले गया है।