#यूटिलिटी

June 13, 2024

हिमाचल के 9 जिलों में आज भी हीटवेव का अलर्ट, चलेगी लू, जानें बारिश कब से होगी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। लोगों को अभी अगले कुछ दिन तक इस भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश भर में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो आज गुरुवार को हिमाचल के 9 जिला में भयंकर गर्मी पड़ेगी। जिसको देखते हुए विभाग ने आज भी हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।

तीन दिन हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल के चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला को छोड़ कर प्रदेश के अन्य जिलों में आज हीटवेव चल सकती है। विभाग ने शिमला जिला के निचले क्षेत्रों में भी लू चलने का चेतावनी दी है। यह भी पढ़ें: HP पुलिस की नौकरी छोड़ने को मजबूर हुआ हेड कांस्टेबल: अधिकारियों पर गंभीर आरोप इसे देखते हुए विभाग लोगों को सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है और लोगों से अपील की है कि जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले।

17 जून से बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में अगले तीन दिन भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। 17 जून से मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 17 जून को बारिश और हिमपात होने की संभावना है। यह भी पढ़ें: ऐसे बहू से भगवान बचाए: वीडियो रिकॉर्डिंग लेकर SP के पास पहुंचे सास-ससुर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 17 से 18 जून तक प्रदेश में प्री मानसून की वर्षा होने की उम्मीद है। प्री मानसून शुरू होने के बाद तापमान में गिरावट आएगी। उससे पहले 16 जून तक हिमाचल में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है।

43 से 44 डिग्री पहुंचा तापमान

बता दें कि हिमाचल में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। मैदानी क्षेत्रों के साथ साथ पहाड़ों पर भी गर्म लू चल रही है। ऊना जिला का तापताल 43 से 44 डिग्री तक पहुंच रहा है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बारिश ना होने और बढ़ते तापमान ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। खास कर बाहर मजदूरी करने वाले लोगों को खासी दिक्कतें पेश आ रही है।

हिमाचल में बढ़ने लगी र्प्यटकों की भीड़

बाहरी राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ने से हिमाचल के र्प्यटक स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक हिमाचल का रूख कर रहे हैं। हालांकि हिमाचल के मैदानी इलाकों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। लेकिन फिर भी सैलानी कुल्लू मनाली सहित अन्य पहाड़ी र्प्यटक स्थलों में पहुंच रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख