#यूटिलिटी

August 8, 2024

हिमाचल के 4 जिला में फ्लैश फ्लड की चेतावनी, भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है। आज गुरुवार भी राजधानी शिमला, धर्मशाला सहित प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश हुई है। बारिश से जहां सड़कों पर पानी बहने लगा है, वहीं नालियां बंद होने से लोगों के घरों और दुकानों मंे भी पानी आने से लोगों को परेशानी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के चार जिला में भारी बारिश के साथ फ्लैश फ्लड की चेतावनी भी जारी की गई है।

चार जिला में फ्लैश फ्लड की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के शिमला, चंबा, मंडी और सिरमौर जिला के कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश के साथ बाढ़ का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और नदी नालों से दूर रहने की अपील की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल में अगले 14 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा।

दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

विभाग के अनुसार प्रदेश में 8 और 9 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जबकि 10 और 11 अगस्त को हिमाचल के कांगड़ा, मंडी, शिमला,सोलन और सिरमौर जिला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के इन जिला में भारी बारिश के साथ बादल फटने जैसी घटनाओं से सचेत रहने को कहा गया है। यह भी पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में शौचालय के पानी का इस्तेमाल, स्वास्थ्य से खिलवाड़

14 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले छह दिन यानी 14 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए लोगों के जहन में 2022 में आई प्राकृतिक आपदा की भयंकर तबाही आ रही है। जिसने पूरे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया था। यह भी पढ़ें: 23 साल की रचना- एक साल पहले बनी थी दुल्हन, आज अर्थी सजाने को ना घर बचा ना गांव

प्रदेश में 214 सड़कें बंद

प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान हुई तेज बारिश से 214 सड़कें वाहनों के लिए बंद पड़ी है। मंडी को कुल्लू से जोड़ने वाला हाईवे भी 9 मील के पास बीती रात तीन बजे से सुबह 10 बजे तक बंद रहा। वहीं शिमला जोन में 83 सड़कें,मंडी जोन में 68, हमीरपुर जोन में 48 और कांगड़ा जोन में 14 सड़कें बंद पड़ी है। यह भी पढ़ें: ITI में दाखिला लेने आई थी तमन्ना, कमरे में लट.की मिली, पिता ने मकान मालिक पर…

इस मानसून सीजन 97 घर हुए जमींदोज

प्रदेश में इस मानसून सीजन के दौरान 97 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है, जबकि 193 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। इस मानसून सीजन में 787 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति भी भारी बारिश की भेंट चढ़ी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख