शिमला। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश भर में तापमान लगातार गिर रहा है। पूरा प्रदेश शीतलहर से जूझ रहा है। हिमाचल के 16 शहर ऐसे हैं, जहां का तापमान माइनस में चला गया है। ऐसा इस सीजन में पहली बार हुआ है, जब एक साथ 16 जगह का तापमान जमाव बिंदू से नीचे चला गया हो। ऐसे हालात पिछले तीन दिन यानी 10 दिसंबर से हैं।
बेहद सर्द हो गई रातें
हालांकि प्रदेश भर में पिछले तीन दिन से मौसम साफ है और अच्छी धूप खिल रही है, बावजूद इसके रात को तापमान माइनस में जाने से लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। रातें बेहद सर्द हो गई हैं। हिमाचल मंे पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिन तापमान में इसी तरह से गिरावट दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल
19 दिसंबर तक बारिश बर्फबारी के आसार नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया हिमाचल में अगले एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी के आसार नहीं हैं। प्रदेश भर में 19 दिसंबर तक पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान दिन में धूप रहने से अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैंक से घर लौट रहा था नितिश, स्कूटी को अज्ञात वाहन ने किया हिट
9 जिला का तापमान शून्य से नीचे पहुंचा
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने बताया कि ऊंचे पहाड़ों से बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ चल रही है। इससे मैदानी इलाकों में ज्यादा ठंड पड़ रही है। इसी तरह रात में मौसम साफ होने से कोहरा भी जमा हो रहा है। इससे भी रात में ठंड में इजाफा हुआ है। निदेशक ने बताया कि आज शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार प्रदेश के 12 जिला में से 9 जिला का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के निजी होटल में ठहरा था युवक, चिट्टे की खेप रखी थी साथ- हुआ अरेस्ट
मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और मंडी जैसे इलाकों में भी पारा माइनस में पहुंच गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मैदानी इलाकों में बिलासपुर का बरठीं सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम पारा .1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ऊना में .0.8 डिग्री, हमीरपुर में .0.4 डिग्री और मंडी जिला के सुंदरनगर में .0.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।