#यूटिलिटी

October 1, 2024

हिमाचल: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण की हुई पैमाइश, जानें कितना निकला

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर भड़की चिंगारी ने पूरे प्रदेश में भूचाल ला दिया था। हिंदू संगठनों सहित स्थानीय लोगों ने संजौली मस्जिद में बनी अवैध मंजिलों को गिराने की मांग उठाई थी। जिसको लेकर तीन बार जोरदार प्रदर्शन भी किए गए थे। लोगों के बढ़ते रोष को देखते हुए प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया था।

पांच अक्तूबर को होगी सुनवाई

संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण का मामला नगर निगम आयुक्त की कोर्ट में चल रहा है। जिसकी अगली सुनवाई पांच आक्तूबर को होगी। संजौली मस्जिद की दो मंजिलों का ही नगर निगम से नक्शा पास करवाया गया था। उसके बाद बिना तीन मंजिला का निर्माण अवैध तरीके से कर दिया गया। जिसको लेकर हिंदू संगठनांे और लोगों ने इस अवैध निर्माण को गिराने की मांग उठाई थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास काटने पर हुआ विवाद- मां और बेटे ने शख्स पर किए कई वार

मस्जिद की पैमाइश का काम पूरा

मस्जिद के कितने हिस्से में अवैध निर्माण हुआ है, इसको लेकर अब पैमाइश का कार्य पूरा कर लिया गया है। नगर निगम की वास्तुकार शाखा की टीम ने संजौली मस्जिद का दौरा किया और इसकी पैमाइश की। अब यह टीम इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है। जिसे पांच अक्तूबर को नगर निगम आयुक्त की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : कमरे में अकेला सोया था हर्ष, सुबह दरवाजे खोलते ही मची चीख-पुकार

आयुक्त कोर्ट में चल रहा संजौली मस्जिद का मामला

बता दें कि नगर निगम आयुक्त कोर्ट में संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण का मामला विचाराधीन है। जिसके चलते ही मस्जिद की पैमाइश संबंधी रिपोर्ट को अभी तक उजागर नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो नगर निगम वास्तुकार शाखा की एक टीम संजौली मस्जिद परिसर पहुंची थी। यहां मस्जिद कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में इसकी पैमाइश की गई है।

निगम आयुक्त ने दिए थे मस्जिद की पैमाइश के निर्देश

बताया जा रहा है कि नगर निगम के पास इससे पहले भी संजौली मस्जिद की रिपोर्ट थी, लेकिन लोगों के भारी विवाद को देखते हुए एक बार फिर मस्जिद में अवैध निर्माण की पैमाइश करवाई गई है। इस मस्जिद की दो मंजिला का नक्शा पास करवाकर यहां पांच मंजिलों को निर्माण किया गया है। इस मामले की सितंबर माह में भी सुनवाई हुई थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल पर मेहरबान मोदी सरकार: खत्म कर दी CM सुक्खू की सबसे बड़ी परेशानी

पिछली सुनवाई में नहीं हुआ था फैसला

पिछली सुनवाई में वक्फ बोर्ड ने नगर निगम आयुक्त कोर्ट से पूछा था कि निगम के अनुसार मस्जिद में कितना अवैध निर्माण हुआ है। जिसकी ताजा रिपोर्ट बोर्ड को दी जाए। इस पर आयुक्त ने कनिष्ठ अभियंता को मौके पर ताजा स्टेट्स रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। जिसके चलते ही अब मस्जिद की दोबारा से पैमाइश की गई है। अब अगली सुनवाई में यह रिपोर्ट वक्फ बोर्ड को दी जाएगी। जिसके का जवाब भी लिया जाएगा।

हिंदू संगठनों ने दी है जेल भरो आंदोलन की चेतावनी

बता दंे कि हिंदू संगठनों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि पांच अक्तूबर को होने वाली सुनवाई में अगर संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया तो हिंदू संगठन जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। इससे पहले 28 सितंबर को भी हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया था।

मस्जिद कमेटी खुद अवैध निर्माण गिराने को तैयार

संजौली मस्जिद मामले को लेकर शिमला समेत प्रदेशभर में हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर चुके हैं। इनके बाद मस्जिद कमेटी ने नगर निगम को एक लिखित आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर नगर निगम की और से अवैध निर्माण गिराने के आदेश दिए जाते हैं तो वह खुद ही इसे गिराने के लिए तैयार हैं। कमेटी का कहना था कि उन्होंने शांति और आपसी भाईचारे के लिए यह पहल की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख