#यूटिलिटी

July 19, 2024

HRTC की बैठक में बड़े फैसले: महिलाओं के बस किराए और नई बसों के बारे में यहां जानें

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल के बिगड़ते आर्थिक हालातों को देखते हुए सुक्खू सरकार ने प्रदेश में लोगों को मिल रही 125 यूनिट फ्री बिजली में संशोधन कर दिया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अब सुक्खू सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम को घाटे से उबारने के लिए कोई बड़ा फैसला लेगी। उम्मीद जताई जा रही थी कि एचआरटीसी में महिलाआंे को मिलने वाली 50 फीसदी छूट पर कैंची चल सकती है।

महिलाओं को एचआरटीसी में मिलती रहेगी 50 फीसदी छूट

आज एचआरटीसी मंत्री और डिप्टी सीएम मुकेश आग्निहोत्री ने इन सब बातों पर बड़ा बयान दिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में किराये में 50 फीसदी मिलने वाली छूट बंद नहीं होगी। यह छूट महिलाओं को पहले की ही तरह आगे भी मिलती रहेगी। इसके अलावा एचआरटीसी की बसों में किराया भी नहीं बढ़ाया जाएगा। यह भी पढ़ें: कभी गांव में चराए थे मवेशी, अब भारतीय सेना में हैं कमांडिंग ऑफिसर

एचआरटीसी में नहीं बढ़ेगा किराया

बता दें कि आज यानी शुक्रवार को परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हिमाचल पथ परिवहन निगम एचआरटीसी के 157वीं निदेशक मंडल की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी में ना तो किराया बढ़ाया जाएगा और ना ही महिलाओं को मिलने वाली छूट बंद की जाएगी। यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बस ने टिप्पर को मारी जोरदार टक्कर, अंदर बैठे थे करीब 30 लोग

बीओडी की बैठक में "खर्च घटाओ आय बढ़ाओ" रहा एजेंडा

डिप्टी सीएम ने कहा कि आज बीओडी की बैठक खर्चे घटाओ और आय बढ़ाओ पर आयोजित हुई। बैठक में किस तरह से एचआरटीसी को घाटे से उबारा जाए, इस पर चर्चा की गई। बैठक में एचआरटीसी की आय बढ़ाने पर चर्चा हुई और एमडी की तरफ से एक प्रजेंटेंशन दी गई। जिसे आगामी कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल : 11 माह का बेटा, सिर से उठ गया पिता का साया- पसरा मातम

647 बसों के अलावा 24 वोल्वो बसें खरीदेगी सरकार

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि कांग्रेस सरकार 297 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 24 वॉल्वो बसों को बदलकर नई बसें खरीदी जाएंगी। सरकार ने फैसला लिया है कि कुछ रूटों पर बड़ी बसों के स्थान पर टैंपो ट्रैवलर को चलाया जाएगा। जिसके चलते ही 100 टैंपो ट्रैवलर खरीदे जाएंगे। और 250 डीजल बसों की खरीद भी की जाएगी। यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने फिर बुलाई कैबिनेट बैठक, होंगे कई महत्तवपूर्ण फैसले; जानें डिटेल

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियां

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से महिलाआंे को किराये में मिलने वाली 50 फीसदी छूट केा बंद करने की भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ऐसा कुछ नहीं करने वाली है। महिलाओं को किराये में छूट मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एचआरटीसी के 3200 रूट हैं। प्रदेश के 231 रूट ऐसे भी हैं, जिनमें प्रति किमी 50 रुपए का एचआरटीसी को फायदा हो रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख