#यूटिलिटी

August 1, 2024

मलाणा डैम टूटा, बाढ़ जैसे बने हालात, ब्यास में तिनके की तरह बह गए स्कूल-मकान

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। कुल्लू जिला में एक तरह से जल प्रलय आ गई है। मणिकर्ण घाटी में बने मलाणा डैम के क्षतिग्रस्त होने से पार्वती नदी अपने रौद्र रूप में पहुंच गई है। उफान पर बह रही पार्वती और ब्यास नदियां अपने साथ कई घरों और वाहनों को बहा ले गई है। घर और वाहन तिनके की तरह नदी में बहते हुए देख जा रहे हैं। इस भयंकर तबाही को देख कर हर किसी की रूह कांप जा रही है।

ब्यास नदी ने बदल लिया रास्ता

आधी रात को हुई भारी बारिश के बाद ब्यास नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है। मनाली शहर के पास ब्यास नदी ने अपना रास्ता ही बदल लिया है और हाइवे पर बहने लगी है। जिससे पूरा हाईवे पानी के बहाव में बह गया। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे कई जगह पर लैंडस्लाइड के चलते बंद है। यह भी पढ़ें: पहाड़ी खिसकने से तीन मकान मलबे में दफन, 3 परिवारों के 11 सदस्य लापता
 
View this post on Instagram
 

A post shared by @news4himachal

  [caption id="attachment_12274" align="alignnone" width="723"]Flood Kullu Flood Kullu[/caption]

ब्यास अपने साथ बहा ले गई स्कूल और मकान

कुल्लू जिला के मलाणा में बीती रात को बादल फटने से मलाणा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान हुआ है। जिससे पार्वती नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। पार्वती और ब्यास नदियां अपने साथ स्कूल और मकानों को बहा कर ले गई हैं। वहीं शाट सब्जी मंडी का भवन भी बाढ़ की चपेट में आ गया हैं। पार्वती में बाढ़ आने से आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी खतरा पैदा हो गया है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने नदी किनारे बने घरों को खाली करवा दिया है। यह भी पढ़ें : मां के साथ खड्ड पार कर रही थी 8 साल की प्रीति, तेज बहाव में हाथ से छूटी

निरमंड में 10 मकान बहे

इसी तरह से उफान पर बह रही नदियों ने निरमंड में भी जमकर कहर बरपाया है। निरमंड क्षेत्र के बागी पुल में करीब 10 मकान पानी नदी में बह गए हैं। इस घटना के बाद एक दर्ज के करीब लोग लापता हैं, जिनके बहने की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस व प्रशासन की टीम बागी पुल पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान में जुट गई हैं। यह भी पढ़ें: श्रीखंड महादेव मार्ग पर फटा बादल: बागीपुल में 7 से 10 लोग लापता

मनाली में ब्यास ने मचाई तबाही

इसके अलावा मनाली के पलचान में भी ब्यास नदी में आई बाढ़ ने नदी के साथ बहती सड़कों को तबाह कर दिया है। लेह मनाली हाईवे पलचान के पास बंद हो गया है। ब्यास नदी के रौद्र रूप की वजह से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे जगह जगह पर टूट गया है। [caption id="attachment_12276" align="alignnone" width="723"]Flood Flood[/caption]  

सैंज में बस और कार बहे

कुल्लू मनाली के रायसन में सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते यहां पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। सैंज घाटी में नदी में बाढ़ आने के चलते सड़क पूरी तरह से बह गई है। सड़क किनारे खड़ी की गई एक बस और एक ऑल्टो कार भी पानी में तिनके की तरह बह गई। पारला भुंतर में भी एक निर्माणाधीन भवन पार्वती नदी की भेंट चढ़ गया है। ऐसे में नदी किनारे रहने वाले लोग अपने घरों को खाली कर रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख