#यूटिलिटी

October 14, 2024

टैक्सी से भी कम किराये में आज से शुरू हुई कुल्लू-जयपुर हवाई सेवा, जानें डिटेल

शेयर करें:

कुल्लू। पर्यटन राज्य हिमाचल प्रदेश के लिए एक सुखद खबर सामने आई है। कुल्लू जिला के भुंतर हवाई अड्डा से राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर के लिए सीधी हवाई सेवा आज से शुरू हो गई है। आज पहले दिन पिंक सिटी जयपुर से विमान 56 यात्रियों को लेकर भुंतर हवाई अड्डा पर पहुंचा। भुंतर हवाई अड्डे पर इस विमान का वाटर कैनन से पानी की बौछारें डालकर स्वागत किया गया।

टैक्सी से भी कम किराये में होगा हवाई सफर

यही नहीं भुंतर हवाई अड्डे से एलायंस एयर के इस 72 सीट विमान से 21 यात्रियों ने जयपुर के लिए उड़ान भरी। भुंतर से जयपुर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से दोनों राज्यों के लोगों को काफी लाभ होगा। वहीं पर्यटन की दृष्टि से भी यह उड़ान काफी महत्तवूर्ण मानी जा रही है। बड़ी बात यह है कि इस विमान का किराया टैक्सी से भी कम है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नियमित आधार पर होगी 245 पदों पर भर्ती, अधिसूचित किए नियम

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

यानी अब लोग जयपुर से हिमाचल के भुंतर आने के लिए टैक्सी से भी कम किराये में हवाई सेवा का आनंद ले सकेंगे। जयपुर से भुंतर के बीच का हवाई किराया मात्र 2500 रुपए तय किया गया है। इस हवाई उड़ान से अब राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार को भी काफी फायदा मिलेगा और सैलानियों को काफी कम कीमत में हवाई उड़ान का आनंद भी मिलेगा। यह भी पढ़ें : कार सवार ने कुचल दी 26 साल की युवती, परिजनों को छोड़ गई अकेला

टैक्सी पर खर्च करने पड़ते थे 30 हजार

बता दें कि इससे पहले राजस्थान के जयपुर जाने के लिए यात्रियों को अधिकतर टैक्सी का सहारा लेना पड़ता था। इसके लिए उन्हें 30 हजार से भी अधिक का खर्च करना पड़ता था। लेकिन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस हवाई सेवा को शुरू किया है। अब लोग कम किराये में के साथ साथ कम समय में दोनों राज्यों का सफर तय कर सकेंगे। यह भी पढ़ें : IPU की स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य चुने गए अनुराग ठाकुर, जानें क्या निभाएंगे जिम्मेदारियां

सप्ताह में 2 दिन होगी उड़ान

जयपुर और भुंतर के बीच यह हवाई उड़ान सप्ताह में 2 दिन होगी। एलायंस एयर का विमान सोमवार और बुधवार सुबह 8:20 बजे जयपुर से उड़ेगा और सुबह 10:15 बजे भुंतर में लैंड करेगा। 20 मिनट भुंतर में रुकने के बाद 10:35 बजे सुबह वापस जयपुर के लिए उड़ेगा। दोपहर 12:40 बजे जयपुर पहुंचेगा।

जम्मू के लिए भी उड़ान शुरू होगी

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस हवाई सेवा को शुरू किया है। इसके बाद अब केंद्र की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना उड़ान-5 के तहत कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा से जम्मू के लिए भी अक्तूबर के अंत तक हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख