शिमला। ऑनलाइन पेमेंट के इस दौर में आजकल ज्यादातर लोगों को महीने में कई बार बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में कई बार बैंक की छुट्टी होने के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपका भी बैंक का कोई काम अधूरा है तो उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें। दरअसल, आने वाले जुलाई महीने में करीब आधा महीना बैंक बंद रहने वाले हैं।
आधा महीना बंद रहेंगे बैंक
जुलाई में बैंकों में छुट्टियों के कारण आधा महीने बैंकों में ताला लटका रहेगा। ऐसे में आपको इन छुट्टियों के अनुसार बैंक से जुड़े अपने कामों को पूरा करने का प्लान बनाना पड़ेगा।
बैंक कर्मचारियों की मौज
हालांकि, अगले महीने बैंक कर्मचारियों की बल्ले बल्ले होने वाली है। बैंक कर्मचारियों को अगले महीने सिर्फ 19 दिन की काम करना पड़ेगा। मगर उन्हें वेतन पूरे महीने का मिलेगा।
छुट्टियों की लिस्ट हुई जारी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जुलाई महीने में करीब 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं।
देखें किस दिन और क्यों बद रहेंगे बैंक?
- 3 जुलाई: बेहदीनखलम (मेघालय)
- 6 जुलाई: MHIP दिवस (मिजोरम)
- 7 जुलाई: रविवार
- 8 जुलाई: कांग (रथयात्रा) (मणिपुर)
- 9 जुलाई: द्रुक्पा त्से-जी (सिक्किम)
- 13 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार
- 14 जुलाई: रविवार
- 16 जुलाई: हरेला (उत्तराखंड)
- 17 जुलाई: मुहर्रम/अशूरा/यू तिरोत सिंग (हिमाचल प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर, नई दिल्ली, हैदराबाद, त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाड़ु, यूपी, बंगाल, पटना, झारखंड, छत्तीसगढ़, मेघालय, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान)
- 21 जुलाई: रविवार
- 27 जुलाई: चौथा शनिवार
- 28 जुलाई: रविवार
कैसे मिलेगा कैश?
बैंक बंद होने के बावजूद भी लोग एटीएम (ATM) कार्ड के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं। इसके अलावा कहीं पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।