मंडी। हिमाचल प्रदेश में बिना शिक्षक चल रहे प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को अब जल्द ही नए अध्यापक पढ़ाएंगे। हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा 1122 पदों का बैचवाइज आधार पर रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसी के आधार पर मंडी जिला में शिक्षा विभाग ने 243 नए JBT नियुक्त कर दिए हैं।
नए JBT किए नियुक्त
आपको बता दें कि JBT पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन संबंधित जिलों के अंतर्गत मेरिट और जिलों के लिए उनके द्वारा दी गई वरीयता के क्रम के आधार पर किया गया है। यह सभी अध्यापक जिले के 75 प्राथमिक स्कूलों में छात्रों को पढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में चलती कार पर टूटा पहाड़, लाइव वीडियो आया सामने; यहां देखें
यह JBT अपनी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एक हफ्ते के अंदर ज्वाइनिंग करेंगे। इन JBT अध्यापकों को डाइट सेंटर मंडी में 15 दिन की टीचिंग ट्रेनिंग दी जाएगी।
कई स्कूलों में एक भी नहीं था अध्यापक
वर्तमान में जिले के 25 शिक्षा खंडों में विभाग द्वारा 1661 प्राइमरी स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें से 700 स्कूलों में एक और 75 स्कूलों में एक भी अध्यापक कार्यरत नहीं था।
जानकारी देते हुए प्रांरभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी विजय कुमार ने बताया कि नई नियुक्तियां होने के बाद जिले के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से कम से कम एक अध्यापक की नियुक्ति होगी। ऐसे ही जिन प्राथमिक पाठशालाओं में विद्यार्थियों की संख्या 20 से ज्यादा है- वहां पर दो अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कुल्लू में हुई NSG कमांडोज की मॉक ड्रिल: हमास ने कहा है- बदला लेंगे
जल्द भरे जाएंगे 500 पद
कुमार ने बताया कि आने वाले समय में जिले में अन्य माध्यमों से भी 500 के करीब और भी पद भरे जाएंगे। जिसमें-
- कमीशन से 304
- स्पोटर्स सेल से 25
- विकलांग सेल से 37
- वार्डस ऑफ एक्स सर्विसमैन सेल से 28
- हमीरपुर वार्डस ऑफ एक्स सर्विसमैन सेल से 84 पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यह सभी पद दो-तीन महीने के अंदर भर दिए जाएंगे- ताकि आने वाले समय मे जिले के प्राइमरी स्कूलों में कमी नहीं रहे।
यह भी पढ़ें: SP शिमला पर भड़के जयराम- ड्रोन से रखी जा रही नजर, फोन भी कर रहे टैप
आपतको बता दें कि अभी भी प्रेदश के स्कूलों में कई अध्यापकों के पद रिक्तियां चल रही हैं।
- TGT मेडिकल के 261
- TGT नॉन मेडिकल के 531
- PGT बायोलॉजी के 91
- PGT फिजिक्स के 141
- JBT के 4457 पदों पर रिक्तियां चल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में JBT के 1122 पदों पर बैचवाइज आधार पर परिणाम घोषित किया गया है। इससे पहले 1023 TGT की बैचवाइज आधार पर भर्तियां की गई हैं।
यह भी पढ़ें: फ्रिज में हुआ ऐसा धमाका टूट गई बिल्डिंग की दीवारें, अंदर बैठे थे तीन लोग
मर्ज किए गए कुछ स्कूल
हिमाचल प्रदेश में कई स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। हाल ही में सुक्खू सरकार ने कुछ स्कूलों को मर्ज भी किया था। सुक्खू सरकार ने पांच से कम छात्रों की संख्या बाले 419 स्कूलों को मर्ज कर दिया है। जिनमें 361 प्राथिमिक और 58 माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को दाखिला साथ लगते स्कूलों में किया जाएगा।
पढ़ाई के लिए मिलेगा बेहतर माहौल
इसके अलावा सुक्खू सरकार द्वारा शून्य दाखिले वाले 99 स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें 89 प्राथिमक स्कूल और 10 माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। साल 2024-25 शैक्षणिक सत्र में इन स्कूलों में किसी भी विद्यार्थी ने दाखिला नहीं लिया है। शिक्षा विभाग के अनुसार, सुक्खू सरकार के इस फैसले से स्कूलों को पूरा स्टाफ मिलेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिलेगा।