जम्मू/चंबा। हिमाचल के पड़ोसी राज्य जम्मू कश्मीर में इन दिनों आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले कुछ ही दिनों में आतंकियों ने कई जगहों पर छिप कर सेना पर हमला किया। इस हमले में कई जवान शहीद भी हुए हैं तो कई घायल हुए हैं। अभी हाल ही मे डोडा जिला में हुए आतंकी हमले के तीन संदिग्धों के पुलिस ने स्कैच जारी किए हैं।
तीनों आतंकवादियों के स्कैच जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला की पुलिस ने जारी किए हैं और इन गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को पांच लाख का इनाम देने की भी घोषणा की है।
जम्मू से हिमाचल में घुस सकते हैं आतंकी
बता दें कि जम्मू हिमाचल का पड़ोसी राज्य है। हिमाचल की लंबी चौडी सीमा जम्मू राज्य से लगती है। ऐसे में यह आतंकी जम्मू पुलिस और सेना से बचने के लिए हिमाचल की सीमाओं में भी दाखिल हो सकते हैं। ऐसे में हिमाचल की जनता को भी इन स्कैच को ध्यान में रखना होगा और अगर यह आतंकी हिमाचल में घूसते हैं तो इनकी सूचना हिमाचल पुलिस या जम्मू पुलिस को देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: इंटर स्टेट बस रूट परमिट पर हिमाचल-पंजाब में विवाद, बढ़ानी पड़ सकती है लिमिट
चंबा में लगती है जम्मू की 216 किमी लंबी सीमा
बता दें कि हिमाचल के चंबा जिला की ही लगभग 216 किलोमीटर की सीमा जम्मू राज्य से लगती है और इसमें अधिकतर सीमा जंगल के बीचों बीच में हैं। ऐसे में इन आतंकियों के हिमाचल के चंबा में घूसने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली गए CM सुक्खू नीति आयोग की बैठक में नहीं हुए शामिल, किया बहिष्कार
कुपवाड़ा में हुआ था ऊना का दिलावर खान शहीद
बता दें कि जम्मू राज्य में पिछले एक सप्ताह में ही तीन से चार जगहों पर आतंकी हमले हो चुके हैं। इन हमलों में हिमाचल का भी एक जवान शहीद हो चुका है। हिमाचल के ऊना जिला के बंगाणा का 28 वर्षीय दिलावर खान तीनदिन पहले ही जम्मू के कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया था, जिसका दो दिन पहले राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।