शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में राहुल गांधी की डिबेट सुनने का मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी बस के चालक और परिचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। हालांकि नोटिस जारी होते ही विपक्ष ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा था।
मामले की जांच हुई पूरी
सुक्खू सरकार ने इस मामले की जांच के भी आदेश दिए थे। अब विभाग ने इस मामले की जांच पूरी कर ली है। एचआरटीसी ने इस पूरे मामले में चालक और परिचालक को क्लीन चिट दे दी है। शिमला के ढली डिपो के सब डीवीजन मैनेजर ने एक नोट जारी करते हुए बताया है कि शिकायत मिलने के बाद चालक परिचाल को नोटिस जारी किया गया था। अब इस मामले की जांच पूरी हो गई है। जिसके बाद इस नोटिस को रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ले रही 500 करोड़ रुपए कर्ज, कहां से करेगी वेतन-पेंशन का जुगाड़ ?
क्या बोले एमडी एचआरटीसी
वहीं दूसरी तरफ हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह नोटिस ढली उपमंडलीय प्रबंधक की ओर से जारी किया गया था। उन्हें व्यक्तिगत तौर पर यह समझा दिया गया है कि नोटिस देते हुए भाषा शैली का ध्यान रखा जाए।
यह भी पढ़ें : वीरभद्र सिंह नाम से जाना जाएगा ये कॉलेज, सीएम सुक्खू ने की घोषणा
चालक परिचालक की नहीं कोई गलती
उन्होंने कहा कि जो शिकायत मिली है, वह भी पूरी तरह निराधार है। इस तरह की शिकायत का कोई औचित्य नहीं बनता। ऐसे में ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि बस में जो वीडियो सुना जा रहा था, वह यात्री के अपने निजी मोबाइल पर चल रहा था। ना कि उसे बस में लगाया गया था। ऐसे में इस पूरे मामले में ड्राइवर और कंडक्टर की कोई गलती नहीं है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदला मौसम- रोहतांग में हल्की बर्फबारी शुरू, बढ़ने लगी ठंड
5 नवंबर का है मामला
दरअसल 5 नवंबर को शिमला के संजौली रूट पर जा रही एचआरटीसी की एक बस में एक शख्स एक वीडियो देख रहा था। जिसमें राहुल गांधी को लेकर डिबेट चल रही थी। जिसकी शिकायत बस में सवार सैम्युल प्रकाश नाम के एक शख्स ने हिमाचल सरकार के अवर सचिव से की थी। उन्होंने शिकायत एचआरटीसी को भेजी और एचआरटीसी ने ड्राइवर कंडक्टर को नोटिस जारी कर दिया और पूछा कि आपने यह सब क्यों नहीं रोका।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के मंत्री और विधायक को जनता ने दिखाए काले झंडे- गो बैक के नारे भी लगे
सुक्खू सरकार की हुई थी फजीहत
संजौली के नवबहार शख्स की शिकायत के बाद आधिकारिक तौर पर जारी हुआ यह नोटिस काफी वायरल हुआ था। जिस पर विपक्ष ने भी जमकर सुक्खू सरकार को घेरा था। इस मामले की अब जांच पूरी हो गई है और बस के चालक और परिचालक को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है।