शिमला। आज के दौर में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। कई लोगों को रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का बुखार चढ़ा हुआ है। हिमाचल पुलिस में भी इसका प्रचलन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस के कई जवान वर्दी में रील बना कर पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि, अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगे।
पुलिस जवान नहीं कर पाएंगे पोस्ट
हिमाचल प्रदेश पुलिस कर्मचारी अब वर्दी में कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं वह रील भी नहीं बना पाएंगे और ना ही कोई वीडियो शेयर कर पाएंगे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के DGP डॉ. अतुल वर्मा ने इसे लेकर सोमवार को आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: वोट मांगना है तो, 16 महीने के 24 हजार लेकर आएं कांग्रेसी..
आदेशों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश पुलिस कर्मचारी वर्दी में किसी भी तरह की रील, वीडियो, फोटो या स्टोरी, जोकि उनकी ड्यूटी से जुड़ी ना हो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर पाएंगे।
वर्दी में रील्स नहीं कर सकते शेयर
नोटिफिकेशन के अनुसार, हिमाचल पुलिस के जवान सिर्फ ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑफिशियल जानकारी शेयर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल वह अपने निजी हित के लिए नहीं कर सकते हैं। आदेशों का पालन ना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वर्दी का हो रहा गलत इस्तेमाल
गौरतलब है कि हिमाचल पुलिस के जवानों द्वारा वर्दी में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है। बीते कुछ दिन पहले एक सोशल मीडिया यूजर अभिषेक गोस्वामी ने वर्दी में रील बनाना और उसे वायरल करने पर एतराज जताया था।
यह भी पढ़ें: कंगना की फिर फिसली जुबान, अब राहुल गांधी को कहा “कार्टून करैक्टर”
उनका कहना था कि हिमाचल पुलिस के जवान वर्दी का इस्तेमाल अपने निजी हित के लिए नहीं कर सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने हिमाचल के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, गृह सचिव ओंकार शर्मा और DGP डॉ. अतुल वर्मा को शिकायत पत्र भी सौंपा था।
मॉडलिंग कर रहे पुलिस जवान
अपने शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान कभी वर्दी में तो कभी पुलिस की गाड़ी के साथ रील बना रहे हैं, जो कि गलत है। वर्दी का इस्तेमाल निजी हित के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
पुलिस जवान वर्दी में मॉडलिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उन्होंने आग्रह किया था कि इस सब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और आने वाले समय में पुलिस कर्मियों पर वर्दी में रील बनाने पर रोक लगाई जानी चाहिए।