#यूटिलिटी

July 4, 2024

भारतीय वायुसेना में निकली बंपर भर्ती: 12वीं पास युवा भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के राहत भरी खबर है। भारतीय वायुसेना ने महिला और पुरुष वर्ग के लिए अग्निवीरों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन https://agnipathvayu.cdac.in मांगे गए हैं। इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए युवा भारतीय वायुसेना की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। भर्ती की जानकारी एयरमैन सिलेक्शन सेंटर अंबाला के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने दी है।

किस फोर्स में निकली है भर्ती

भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरों की भर्ती निकाली है।

कौन-कौन कर सकता है आवेदन

भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग आवेदन कर सकते हैं।

कब से शुरू होंगे आवेदन

भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए अविवाहित महिला व पुरुष अभ्यर्थी 8 जुलाई से 28 जुलाई, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।

कब होगी परीक्षा

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी। यह परीक्षा 18 अक्टूबर से शुरू होगी। यह भी पढें: BSC अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में मोनिका ने किया टॉप, पाया पहला स्थान

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थी के 12वीं कक्षा में गणित, फिजिक्स और अन्य विषयों में कुल 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं। वहीं, अकेले अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिएं। 50 प्रतिशत अंकों के साथ वोकेशनल कोर्स करने वाले युवा भी अग्निवीर वायु सेना की भर्ती के लिए पात्र होंगे।

अग्निवीर बनने के लिए आयु सीमा

इस भर्ती के लिए 3 जुलाई 2004 से लेकर 3 जनवरी 2008 तक जन्में युवक और युवतियां पात्र होंगे। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु साढ़े 17 साल होनी चाहिए और वहींए इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 21 साल रखी गई है। यह भी पढें: B.Sc परीक्षा में मिस्त्री की बेटी प्रदेश भर में बनी सेकेंड टॉपर, बिना ट्यूशन पाया मुकाम विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac पर उपलब्ध हैं। उन्होंने पात्र एवं इच्छुक युवाओं से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है। अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए भारतीय वायुसेना की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। https://agnipathvayu.cdac इस साइट पर भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध हैं।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख