#यूटिलिटी

October 7, 2024

HRTC पेंशनर्स बोले: बुढ़ापे में सड़कों पर उतरने को मजबूर ना करे सुक्खू सरकार

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल की सुक्खू सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। कर्मचारी, पेंशनर्स, बेरोजगार अपने हक के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। इसी कड़ी मेंअब हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियांे ने भी सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एचआरटीसी के इन बुजुर्ग पेंशनर्स ने सुक्खू सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है, तो पेंशनर्स आत्मदाह करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

हमीरपुर में बैठक कर अपनीं मांगों को लेकर की चर्चा

सोमवार को हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच जिला इकाई हमीरपुर की बैठक चालक प्रशिक्षण केंद्र बस स्टैंड हमीरपुर में जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर की अगवाई में आयोजित की गई। इस बैठक में पेंशनरों कर्मचारियों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान एचआरटीसी के इन बुजुर्ग पेंशनर्स ने सुक्खू सकार को आत्मदाह की भी धमकी दे दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुनिया छोड़ गई विवाहिता, मायका पक्ष के आरोप पर पति हुआ अरेस्ट

2 साल से नहीं किया मेडिकल बिलों का भुगतान

जिला अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने कहा कि पिछले 2 साल से चिकित्सा बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ साथ कई बीमारियां जकड़ लेती हैं। लेकिन बुजुर्ग पेंशनर्स को समय पर पेंशन ना मिलने और चिकित्सा बिलों का भगुतान होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

पेंशनर्स को अभी तक नहीं मिला 65 70 और 75 का लाभ

इतना ही नहीं 65, 70 और 75 साल पूरे कर चुके पेंशनर्स को अभी तक 5, 10 और 15 का लाभ भी नहीं दिया गया है। जबकि दूसरे विभागों को यह लाभ मिल चुका है। पहली जनवरी 2016 से लंबित एरियर और मंहगाई भते के एरियर का भुगतान भी परिवहन निगम के पेंशनर्स को अभी तक नहीं मिला है। यह भी पढ़ें : अस्पताल से लापता हो गया हिमाचल का कारोबारी- परिवार ने लगाई मदद की गुहार जबकि यह लाभ भी दूसरे विभागों को मिल चुका है। हिमाचल परिवहन पेंशनर्स संघ ने सुक्खू सरकार से सवाल पूछा है कि आखिर हमारे साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

आत्मदाह करने को मजबूर हुए एचआरटीसी पेंशनर्स

अजमेर ठाकुर ने हिमाचल सरकार व निगम प्रबंधन से मांग की है कि कोर्ट से आए फैसलों को मान सम्मान देकर उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र लागू किया जाए और हमें इस बुढ़ापे में सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर न किया जाए। अगर ऐसा होता है तो पेंशनर्स कर्मचारी आत्मदाह करने के लिए भी तैयार‌ हैं। अगर ऐसा होता है तो सरकार जिम्मेदार होगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल- खेलते-खेलते 2 साल की बच्ची के हाथ लगा ज*हर, निगल गई

सरकार से नाराज पेंशनर्स ने दे डाली चेतावनी

बता दंे कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनर्स को ना तो समय पर पेंशन मिल रही है और ना ही उनके पुराने एरियर और महंगाई भत्ते उन्हें मिले हैं। जिसके चलते यह पेंशनर्स प्रदेश सरकार से खासे नाराज हैं। अब इन पेंशनर्स ने सुक्खू सरकार को चेतावनी दे दी है कि जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आत्मदाह करने से भी नहीं चूकेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख