शिमला। हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में लगेज पॉलिसी पर आए दिन विवाद देखने को मिल रहा है। सवारियों के सामान के टिकट की खबरें भी आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अभी हाल ही में एचआरटीसी की बस में खाना बनाने वाले कुकर का टिकट कटने की खबरों के बीच अब हीटर का टिकट काटने का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस पर अब एचआरटीसी प्रबंधन ने स्पीष्टीकरण जारी किया है और कंडक्टर द्वारा काटे गए हीटर के टिकट को सही बताया है।
हीटर का काटा था 264 रुपए किराया
दरअसल हिमाचल प्रदेश में अभी कुछ ही दिन पहले एचआरटीसी की बस में कुकर का टिकट काटा गया था। जिस पर विपक्ष ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा था। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब एचआरटीसी की बस में कंडक्टर द्वारा हीटर का 264 रुपए किराया वसूल करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें : UP की सास ने लूट लिया हिमाचली दामाद, बेटी को भी ले गई साथ, लव मैरिज का ऐसा अंजाम
एचआरटीसी प्रबंधन ने जारी किया स्पष्टीकरण
दरअसल शिमला से धर्मशाला जा रहे मंडी के एक छात्र ने कहा था कि उसके पास हीटर था और कंडक्टर ने उसके सामान का 264 रुपए किराया वसूल किया। जिस पर अब हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने स्पष्टीकरण जारी किया है। निगम ने एचआरटीसी बस कंडक्टर के काम को सही ठहराया है। निगम का कहना है कि यह मामला 4 दिसंबर का है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस शाबाश- चंद घंटों में मां को लौटाई स्कूल से किडनैप हुई बच्ची
प्रबंधन ने बताया, क्यों काटा किराया
रिकांगपिओ के रिजनल मैनेजर के अनुसार रिकांगपिओ डिपो की एक बस शिमला से धर्मशाला जा रही थी। इस बस में दो छात्र बैठे हुए थे। इन दोनों ही छात्रों के पास पांच बैग, एक हीटर और एक टेबल था। उन्होंने कहा कि लगेज पॉलिसी के अनुसार एक यात्री अपने साथ 30 किलो सामान या दो बैग किसी भी आकर के साथ ले जा सकता है।
यह भी पढ़ें :
हिमाचल : लाखों की चरस के साथ पकड़ा गया युवक, बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा
लेकिन इन दो छात्रों के पास पांच बैग थे। इसके अलावा उनके पास एक हीटर और एक टेबल था। ऐसे में कंडक्टर ने हीटर का 264 रुपए किराया वसूल किया। ऐसे में कंडक्टर का टिकट काटना सही था। रिजनल मैनेजर ने कहा कि सोशल मीडिया पर हीटर के टिकट को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। जिसके चलते उन्होंने अब स्पष्टीकरण जारी किया है।
[caption id="attachment_29794" align="alignnone" width="723"]
HRTC-clarification[/caption]
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आंगन में बर्फ पर फिसली महिला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
शिमला से धर्मशाला जा रहे छात्र के पास था हीटर
बता दंे मंडी जिला के सराज क्षेत्र के रहने वाले छात्र मोहन लाल के अनुसार वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी का छात्र है और चार दिसंबर को अपने एक अन्य साथी छात्र के साथ शिमला से धर्मशाला जा रहा था। इस दौरान कंडक्टर ने अपने साथ ले जा रहे हीटर का 264 रुपए टिकट काटा था। युवक ने हीटर और टिकट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। जिसके बाद पूरे प्रदेश में यह तस्वीर काफी वायरल हो रही थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपो में मिलने लगी दालें, नहीं पहुंची तेल की सप्लाई
विपक्ष को बैठे बिठाए मिल गया मुद्दा
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद विपक्ष के नेताओं खासकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर एक बार फिर तंज कसा था। उससे पहले जब मंडी में एचआरटीसी की बस में कुकर का टिकट काटा गया था, तब भी जयराम ठाकुर ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी और सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस शाबाश- चंद घंटों में मां को लौटाई स्कूल से किडनैप हुई बच्ची
क्या है लगेज पॉलिसी
बता दें कि हिमाचल में इससे पहले एचआरटीसी की बसों में सामान का किराया नहीं लगता था। लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को एचआरटीसी का जिम्मा सौंपा गया। एचआरटीसी को घाटे से उबारने के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री लगेज पॉलिसी लेकर आए। हालांकि शुरू में इस पर जमकर विवाद हुआ था, जिसके चलते बाद में इसमें कुछ संशोधन किया गया था। तब से हिमाचल में लगेज पॉलिसी जारी है और इस पर आए दिन खबरें सामने आ रही हैं।