#यूटिलिटी

September 28, 2024

हिमाचल: हवा में लटकी HRTC बस, 14 यात्री थे सवार; मच गई चीख पुकार

शेयर करें:

रामपुर (शिमला)। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की जानें भी जा रही हैं। प्रदेश की लाइफलाइन कही जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें भी हादसों का शिकार हो रही हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल की राजधानी शिमला के रामपुर में भी हुआ है। यहां एक एचआरटीसी की बस सड़क से लुढ़क गई।

सड़क से लुढ़की एचआरटीसी बस

कहते हैं कि जाको राखे साईयां तो मार सके ना कोय यह कहावत रामपुर में देखने को मिली। यहां एक एचआरटीसी की बस सड़क से लुढ़क गई। इस बीच बस का अगला हिस्सा खाई की तरफ लुढ़क गया। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं लुढ़की। अगला हिस्सा धंसने से बस का पिछला हिस्सा हवा में उठ गया। जिससे बस में बैठी सवारियों के बीच हड़कंप मच गया।

बस का अगला हिस्सा खाई की तरफ धंसा

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां सड़क की चौड़ाई अच्छी खासी थी, बावजूद इसके बस सड़क से बाहर निकल गई और खाई की तरफ उसका अगला हिस्सा धंस गया। यह हादसा बस चालक की लापरवाही की तरफ भी संकेत कर रहा है। यह भी पढ़ें: अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, एक क्लिक में देखे छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट हादसे के समय बस में 14 यात्री सवार थे। जैसे ही बस का अगला हिस्सा आगे की तरफ झुका और उसका पिछला हिस्सा हवा में लटका तो सवारियों में हड़कंप मच गया और चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी।

रामपुर से स्नेही की तरफ जाते राई में हुआ हादसा

हिमाचल पथ परिवहन निगम की यह बस रामपुर से स्नेही की तरफ जा रही थी। राई के पास पहुंचने पर बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस थोड़ा सा भी आगे की तरफ खिसक जाती तो सीधे खाई में जा गिरती। ऐसे में बस में सवार यात्रियांे का क्या होता इसका तो अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। यह भी पढ़ें: हिमाचल में अवैध मस्जिदों के खिलाफ प्रदर्शन जारी, पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर

बस से बाहर आते ही अपने इस्ट देव को याद करने लगे लोग

बस में बैठे सभी यात्रियों ने बस से निकलते ही राहत की सांस ली और अपने अपने इष्ट देवी देवताओं का धन्यवाद जताया। बताते चले कि इस बस में अन्य दिनों में काफी ज्यादा सवारियां होती हैं, खासकर शनीवार को तो ये बस खचाखच भरी होती है। लेकिन आज इस बस में इतनी सवारियां नहीं थी। वहीं डंसा पंचायत के प्रधान देशराज हुडन ने बताया कि एचआरटीसी की कुछ बसें काफी पुरानी हो चुकी हैं, जो आए दिन कहीं भी खड़ी हो जाती हैं। यह भी पढ़ें: बाहरा यूनिवर्सिटी रैगिंग मामले में छठी गिरफ्तारी, हॉस्टल वार्डन भी अरेस्ट

क्या कहते हैं अड्डा प्रभारी

मौके पर पहुंचे अड्डा प्रभारी स्वरूपचंद ने कहा कि बस में तकनीकी खरीबी को जांचा जा रहा है। बस को क्रैन के सहारे सडक़ पर लाया जाएगा। जहां पर इसकी जांच होगी। जांच के बाद भी सही कारण बताया जा सकता है। उन्होंने कहा कि माौके पर सडक़ काफी चौड़ी है। अगर बस में खराबी आ भी जाती तो बस को पीछे की और मोड़ा जा सकता था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख