#यूटिलिटी

July 19, 2024

HRTC को मिलेंगे 357 नए बस कंडक्टर, इन कर्मियों का वेतन भी बढ़ाया

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में आज शुक्रवार को 157वीं निदेशक मंडल की बैठक परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। आज की बैठक खर्चे घटाओ और राजस्व बढ़ाओ के एजेंडे पर आधारित थी। इस बैठक में फैसला लिया गया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में कंडक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र दिए जाएं।

357 चयनित उम्मीदवारों को जारी करेंगे नियुक्ति पत्र

जानकारी देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि एचआरटीसी बस कंडक्टरों की भर्ती प्रक्रिया काफी माह पहले पूरी कर ली गई थी, लेकिन आचार संहिता लगने के चलते चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए। ऐसे में अब इन चयनित 357 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। आज की बीओडी की बैठक में दैनिक वेतन भोगियों के मानदेय बढ़ाने पर भी बड़ा फैसला हुआ है। यह भी पढ़ें: कभी गांव में चराए थे मवेशी, अब भारतीय सेना में हैं कमांडिंग ऑफिसर

दैनिक वेतन भोगियों की बढ़ाई दिहाड़ी

निदेशक मंडल की बैठक में दैनिक वेतन भोगियों का दैनिक वेतन 375 से बढ़ाकर 400 रुपये करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। यानी दैनिक वेतन भोगियों की दिहाड़ी 25 रुपए पढ़ाने का फैसला लिया गया है। दैनिक वेतन भोगी लंबे समय से अपने वेतन को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में आज बीओडी की बैठक में उन्हें राहत देने का प्रयास किया गया है। यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बस ने टिप्पर को मारी जोरदार टक्कर, अंदर बैठे थे करीब 30 लोग

एचआरटीसी में हर दिन करते हैं पांच लाख लोग सफर

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम अपनी स्थापना के 50 वर्ष मनाने जा रहा है। यह बहुत गर्व की बात है कि निगम की बसें प्रदेश के लाखों लोगों को रात.दिन सेवाएं प्रदान कर रही हैं। हर दिन लगभग पांच लाख लोग परिवहन निगम की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म, इस विभाग में भरे जा रहे 4 हजार पद

निगम के बेड़े में शामिल होंगी 297 नई ई बसें

उन्होंने कहा कि परिवहन निगम अपने कर्मचारियों को वेतन व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और पिछले लगभग पांच महीनों से समय पर वेतन दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें: HRTC की बैठक में बड़े फैसले: महिलाओं के बस किराए और नई बसों के बारे में यहां जानें मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि निगम के बेड़े में 297 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण पर है। इसके अलावाए 24 पुरानी वोल्वो बसों को नई बसों से बदला जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख