#यूटिलिटी

April 29, 2024

HP Board 12th Result: कामाक्षी और छाया ने किया टॉप, 98.80 अंक किए हासिल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने आज 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेश भर में कुल 41 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। जिसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं।

4 लड़कियों ने किया टॉप

इस साल साइंस स्ट्रीम में 98.80 फीसदी अंक हासिल कर कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने टॉप किया है। दोनों ने परीक्षा में 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। जबकि, कला संकाय में 98 फीसदी अंक हासिल कर अर्शिता और वाणिज्य संकाय में 98 फीसदी हासिल कर शाव्या ने टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं।

सरकारी स्कूल के 10 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

बता दें कि इस साल प्रदेश भर में 41 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। जिसमें से दस स्टूडेंट्स सरकारी स्कूल और 31 निजी स्कूल के हैं। इस साल 12वीं का कुल रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा है। इस साल 85,777 विद्यार्थियों ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की परीक्षा दी थी। जिसमें से 63,092 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

महीने के अंदर घोषित किया रिजल्ट

इस साल HPBOSE ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च कर एक ही शिफ्ट (सुबह) में आयोजित की थी। इन परीक्षाओं का रिजल्ट मात्र 25 दिन में ही घोषित कर दिया गया है। एचपी बोर्ड के अनुसार, यह अब तक सबसे जल्दी जारी होने वाला 12वीं का रिजल्ट है। बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स की मार्कशीट आज ही डीजी लॉकर पर भी अपलोड कर दी जाएगी।

ऐसे चेक करें अपना रिज्लट

सभी स्टूडेंट्स अपना परिणाम हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी परिणाम विंडो में अपना रोल नंबर और जरूरी विवरण दर्ज करके घर बैठे अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : HP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आउट: बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें- जानें प्रक्रिया

SMS से चेक करें परिणाम

इसके अलावा विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फोन में SMS ऐप खोलें और अपना एचपी 12वीं परीक्षा रोल नंबर टाइप करें। फिर SMS को 56263 पर भेज दें। इसके बाद SMS के रूप में आपके फोन पर आपके अंक प्राप्त हो जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख