शिमला। हिमाचल के शिमला जिला के संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण की आग जहां दिल्ली तक पहुंच गई है। वहीं हिमाचल में अब भी जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। संजौली मस्जिद की चिंगारी अब शिमला जिले के दूर दराज क्षेत्र नेरवा तक पहुंच गई है। मंडी, कुल्लू, बिलासपुर के बाद जिला शिमला में उपमंडल चौपाल के नेरवा में आज हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
नेरवा में उग्र प्रदर्शन
नेरवा में आज का प्रदर्शन करणी सेना और हिंदू संगठनों के आह्वान पर किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। नेरवा बाजार में सुबह हिंदू संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रांत महामंत्री के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विशेष समुदाय के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग उठाई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हो रही हिमाचल प्रदर्शन पर चर्चा- मुस्लिम समुदाय कांग्रेसी नेताओं से मिला
प्रवासियों के साथ ना रखें मेल जोल
हिंदू संगठनों ने संजौली में प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठी चार्ज पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सहित जिला में बढ़ रहे प्रवासियों की वेरिफिकेशन करने और लोगों से बाहरी व्यक्तियों को बिना वैरिफिकेशन के दुकानें नहीं देने की मांग की। वहीं प्रदर्शनकारियों ने लोगों से भी अपील की है कि वह अवैध प्रवासियों के साथ किसी भी तरह का मेलजोल ना रखें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नशा बेचने निकला था कश्मीरी तस्कर, करोड़ों की खेप हुई जब्त
प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम
नेरवा बाजार में जुटे प्रदर्शनकारी मस्जिद की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका। तब पुलिस और प्रदर्शन करने वाले लोगों में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम ने प्रशासन को बाहर से आए लोगों की वैरिफिकेशन के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया। ऐसा नहीं करने पर नेरवा में दोबारा उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बीमा कंपनी ने इंश्योरेंस देने से किया मना, अब चुकाने पड़ रहे 1.03 लाख
अब तक क्या क्या हुआ
- राजधानी शिमला के मैहली में 31 अगस्त को दो गुटों में झड़प हुई थी। इस झड़प के 6 आरोपियों को पुलिस ने संजौली मस्जिद से गिरफ्तार किया था।
- उसके बाद स्थानीय लोगों सहित हिंदू संगठनों ने संजौली मस्जिद के बाहर पहली सितंबर को प्रदर्शन किया।
- पांच सितंबर को संजौली और चौड़ा मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया।
- 7 सितंबर को शिमला नगर निगम कोर्ट में संजौली मस्जिद को लेकर सुनवाई हुई और मामले की अगली तारीख दी गई
- 11 सितंबर को हिंदू संगठनों ने संजौली में उग्र प्रदर्शन किया, जिसे काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
- लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन हुए, व्यापारियों ने बाजार बंद रखे।
- 13 सितंबर को मंडी में मस्जिद तोड़ने को प्रदर्शन हुआ
- 13 सितंबर को ही नगर आयुक्त कोर्ट ने मंडी मस्जिद में अवैध निर्माण को 30 दिन में गिराने के आदेश दिए
- संजौली मस्जिद मामले की अगली सुनवाई 5 अक्तूबर को होगी।
हिमाचल के लिए आने वाले समय में यह खतरे की घंटी
इस दौरान हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम ने कहा कि उनकी लड़ाई हिमाचल के अल्पसंख्यकों के साथ नहीं है। ये लोग लंबे समय से हमारे साथ रहे हैं, लेकिन प्रदेश में जगह-जगह बाहर से आए अवैध प्रवासी दिन प्रतिदिन हिमाचल के व्यापार, जमीनों पर कब्जा करते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : मंगवाया जूता निकला साबुन, फिल्पकार्ट भरेगा 40 हजार का हर्जाना
ये आने वाले दिनों में हिमाचल के लिए खतरे की घंटी है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार समय रहते कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन पूरे प्रदेश में तेजी से फैलेगा। इसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी।
नेरवा के बाद अब शिलाई में होगा प्रदर्शन
शिमला के नेरवा के बाद अब सिरमौर जिले के शिलाई में भी हिंदू संघर्ष समिति ने 21 सितंबर को प्रदर्शन का आह्वान किया है। इस दौरान भारत सरकार से वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग की जाएगी।