Renault की नई डस्टर लॉन्च: इस खासियत से पहाड़ों पर करेगी राज

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी रास्तों पर हर गाड़ी कामयाब नहीं है। बहुत सी महंगी गाड़ियां ऐसी हैं- जो पहाड़ों में आकर फेल हो जाती हैं। आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताएंगे जो कि पहाड़ी और टूटे-फूटे रास्तों पर सफर करने के लिए परफेक्ट ऑप्शन मानी जाती है।

पहाड़ों पर राज करेगी ये कार

आपको बता दें कि फ्रेंच कार कंपनी रेनो ने अपनी मशहूर SUV डस्टर को एक नए अंदाज में पेश किया है। रेनो की इस SUV ने मिडिल-ईस्ट के तुर्की की सरजमीं से ग्लोबल डेब्यू किया है। यह कार पहाड़ों पर भी राज करेगी। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। यह भी पढ़ें: खेतों की रखवाली करने जा रहे नंदलाल को बैल ने कुचला, नहीं बची जा.न

शानदार फीचर्स से है लैस

SUV डस्टर रेनो की नेक्स्ट जेनरेशन कार है। इस कार की लॉन्चिंग का भारतीय ग्राहक भी काफी लंबे से इंतजार कर रहे थे। SUV डस्टर के Dacia Duster की तुलना में स्टाइलिंग और फीचर्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। SUV डस्टर में डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है।

तीन अलग-अलग वेरिएंट्स

SUV डस्टर रेनो को तीन अलग-अलग इंजन विक्लपों के साथ पेश किया गया है।
  • बेस वेरिएंट
  • फुल-फ्लेज्ड फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम
  • माइल्ड हाइब्रिड इंजन
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 24 वर्षीय गर्भवती लापता, सास के साथ चेकअप कराने टांडा आई थी

बेस वेरिएंट

SUV डस्टर रेनो के बेस वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर का इंजन दिया है। यह इंजन डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी लैस है। यानी कार का यह वेरिएंट पेट्रोल और प्रोपेन दोनों से चलता है। इस इंजन का अधिकतम पॉवर आउटपुट 100HP है। इस इंजन को 6-स्पीड मेनअुल गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

फुल-फ्लेज्ड फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम

SUV डस्टर रेनो के फुल-फ्लेज्ड फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ हाइब्रिड इंजन मिलता है। इस वेरिएंट में 1.6 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है- जो कि 145 HP का पॉवर आउटपुट देता है। यह भी पढ़ें: मातम में बदली खुशियां: दस को मलबे से निकाला, एक ही बचा जिंदा, 2 लापता

माइल्ड हाइब्रिड इंजन

SUV डस्टर रेनो के माइल्ड हाइब्रिड सेटअप में 1.2 लीटर की क्षमता का TCe पेट्रोल इंजन दिया गया है- जो कि 48-वोल्ट स्टार्टर जेनरेटर के साथ आता है। इस इंजन को 6-स्पीड मेनअुल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है।

मिलती है शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस

SUV डस्टर के फ्रंट फेस की बात करें तो वह बहुत आकर्षित है। इस कार में ओरिजनल रेडिएटर ग्रिल दी गई है। कार के रोम्बस शेप के लोगों को बोल्ड में RENAULT से बदल दिया गया है।साइज की बात करें तो SUV डस्टर रेनो 4,343 मिमी लंबी है। इसमें 2,658 मिमी का व्हीलबेस और 217 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख

हमारे बारे में जानें

देखने और सुनने में तो यह तीन भाषा के शब्दों को तोड़-मरोड़ कर तय किया हुआ नाम है लेकिन भाषाई परिधि को लांघकर इन शब्दों को देखेंगे तो आपको देवभूमि हिमाचल प्रदेश से जुड़ी ख़बरों और सूचनाओं का भंडार मिलेगा। जो आपको प्रदेश की समसामयिक घटनाओं, राजनीतिक उथलपुथल से दो-चार तो कराएगा ही लेकिन इसके साथ ही एक नजरिया भी देगा जिससे आप और अधिक जागरूक हो सकेंगे।

संपर्क करें:

yogeshwar@news4himachal.in

© News4Himachal 2024 | All rights reserved