#यूटिलिटी

December 6, 2024

हिमाचल में जमकर होगी बारिश-बर्फबारी, आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहे सूखे का दौर जल्द समाप्त होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। आगामी दिनों में मैदानी इलाकों में भारी बारिश होगी, जबकि शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशन और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

बारिश के साथ गिरेंगे बर्फ के फाए

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 7 दिसंबर की शाम से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका प्रभाव 8 से 10 दिसंबर तक रहेगा। 8 और 9 दिसंबर को मैदानी इलाकों में बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शराब पीकर बस चला रहा था HRTC ड्राइवर, स्कूली बच्चों समेत 30 थे सवार

इन जिलों के लोग रहे सतर्क

मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में 8 दिसंबर को बादलों की गरज और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इन जिलों में बर्रफबारी

शिमला और मनाली में हल्की बर्फबारी का अनुमान है जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा के चुराह, डलहौजी, भरमौर और पांगी, मंडी के शिकारी देवी और सिरमौर के चूड़धार में भारी बर्फबारी हो सकती है। यह भी पढ़ें : न्यू प्रेम बस ने रौंदी कार, बेटे के सामने मां ने ली अंतिम सांस बारिश और बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रभाव बढ़ने की संभावना है जिससे राज्य में ठंड का प्रकोप और तेज हो सकता है।

तापमान में गिरावट जारी

मौसम के साफ रहने के बावजूद न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है। लाहौल-स्पीति का ताबो सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान -10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा कुकुमसेरी, समधो, कल्पा और भुंतर में भी तापमान शून्य से नीचे रहा। प्रमुख शहरों में शिमला में 8 डिग्री, सुंदरनगर में 3 डिग्री, धर्मशाला में 6.9 डिग्री और सोलन में 2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

सूखी ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में आठ दिसंबर तक बारिश की कोई संभावना है। विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम में कोई बदलाव आने की संभावना नहीं है। प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। यह भी पढ़ें : शराब पीकर बस चला रहा था HRTC ड्राइवर, स्कूली बच्चों समेत 30 थे सवार

किसान नहीं कर पाए गेंहू की बुआई

गौर हो कि, मैदानी क्षेत्रों में लंबे समय से बारिश नहीं हुई है। जिससे सूखे जैसे हालात बन गए हैं। बारिश ना होने से किसान काफी परेशान है। सूखे खेतों में गेंहू की बुआई भी नहीं हो पाई है। जिसने किसानों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। अगर अगले कुछ दिन हालात ऐसे ही रहे तो प्रदेश में सूख पड़ने जैसे हालात हो जाएंगे। वहीं बारिश ना होने से पेयजल आपूर्ति पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख