हिमाचल प्रदेश में ₹1500 प्रति माह पाने का इंतजार करने वाली महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है। राजधानी शिमला से आज सामने आ रही ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इस योजना का बजट जारी कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब बहुत ही जल्द महिलाओं को बकाया राशि के साथ हर महीने ₹1500 मिलने शुरू हो जाएंगे।
इस विषय को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से सामाजिक न्यायिक और अधिकारिता विभाग के साथ-साथ डीसी और उप मंडल प्रशासन के तमाम अधिकारियों को आदेश पत्र भी भेजा जा चुका है। इस आदेश पत्र में साफ बताया गया है की प्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की खातिर 21.79 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं।
पहले महीने में मिलेंगे 4500 रुपए
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने इस योजना के नाम पर 21 करोड़ 79 लख रुपए का बजट संबंधित विभाग को अलॉट कर दिया है। बताया जा रहा है की महिलाओं को ₹1500 प्रति माह के हिसाब से 3 महीने के कुल 4500 रुपए पहली किस्त के रूप में दिए जाएंगे।
गौर रहेगी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगी हुई थी इस कारण से प्रदेश सरकार योजना को आगे नहीं बढ़ा पा रही थी। मगर अब आदर्श आचार संहिता के हटने के बाद इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की लाभार्थी महिलाओं को उनके हक का पैसा मिलने वाला है।
इस डेट से पहले किया है आवेदन तभी मिलेगा पैसा
सामने आ रही जानकारी के अनुसार 16 मार्च 2024 से पहले आवेदन करने वाली महिलाओं को ही फिलहाल इस योजना का लाभ मिलने वाला है। क्योंकि 16 मार्च को ही लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के साथ ही साथ पूरे देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई थी। ऐसे में 16 मार्च से लेकर 6 जून तक के बीच काफी कम महिलाओं ने ही इस योजना के तहत आवेदन जमा करवाए थे। ऐसे में प्रदेश सरकार ने इन सभी आवेदनों को एक तरह से खारिज कर दिया है।
प्रदेश की 5 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि इस योजना के तहत प्रदेश सरकार 5 लाख से अधिक महिलाओं को यह सम्मान राशि देगी। हालांकि, इसके लिए महिलाओं को आवेदन भी करना होगा।